शिवपुरी। बोर्ड पैटन पर आयोजित हुई पाचवीं और आठवीं कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार दोपहर भोपाल से ऑन लाईन जारी किया गया। जिले के लिए परीक्षा परिणाम उत्साहित करने वाले हैं। निजी और शासकीय स्कूलों दोनों का ही परीक्षा परिणाम उत्साह जनक रहा है। आंकड़ों की बात करें तो आठवीं कक्षा में 89.34 फीसदी विद्यार्थियों को सफलता मिली है। जबकि पांचवी कक्षा का परिणाम और भी शानदार रहा है। पांचवी में 95.05 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। खास बात यह है कि 85 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले ए प्लस विद्यार्थियों की संख्या दोनों कक्षाओं में 1500 से अधिक है। पाचवीं में जहां 425 बच्चों ने ए ग्रेड प्राप्त किया है। तो वहीं आठवीं में 1123 बच्चों ने ए प्लस ग्रेड हांसिल की है।
आठवीं में शिवपुरी तो पांचवी में पिछोर अब्बल
जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी व परीक्षा प्रभारी मुकेश पाठक एवं एपीसी अतर सिंह राजौरिया ने परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जिले के आंकड़ों का विश्लेषण बताते हुए जानकारी दी कि आठवीं कक्षा में जिले में कुल 33145 बच्चे परीक्षा में नागरिक शामिल हुए जिसमें 29612 को सफलता मिली। सबसे ज्यादा 93 फीसदी बच्चे शिवपुरी विकास खण्ड में पास हुए हैं। जबकि पोहरी में 91.62, कोलारस में 91.43, पिछोर में 89.98, बदरवास में 89.52, खनियांधाना में 86.76, करैैरा 86.47, जबकि नरवर में 83.34 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। बात यदि पांचवी कक्षा की करें तो जिले में 29126 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। जिनमें 27949 ने सफलता हांसिल की है। पिछोर विकास खण्ड 97.47 फीसदी परिणाम के साथ पहले नम्बर पर रहा है। जबकि पोहरी 96.96 फीसदी खनियांधाना व कोलारस 95.96 फीसदी, बदरवास 95.73 फीसदी, करैरा 95.48 फीसदी, नरवर 95.58 फीसदी जबकि शिवपुरी में 95.0 फीसदी बच्चे सफल हुए हैं।
फोटो कैप्शन:- पांच बी, आठ वीं कक्षा के ऑन लाईन घोषित परिणाम का कम्प्यूटर विश्लेषण करते जिला शिक्षा केन्द्र के अधिकारी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें