#धमाका धर्म: "मनी महाराज" की "संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह" 5 अप्रैल से ठाकुर बाबा मंदिर पर होगी, "कथा व्यास बालयोगी पं. वासुदेव नंदनी भार्गव के श्रीमुख से कथा का वाचन होगा
शिवपुरी। "मनी महाराज" लगातार छटवीं बार "संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ" का आयोजन 5 अप्रैल से करने जा रहे हैं। स्थानीय ठाकुर बाबा
मंदिर पर "कथा व्यास बालयोगी पं. वासुदेव नंदनी भार्गव के श्रीमुख से कथा का वाचन होगा। 5 अप्रैल को मां राज राजेश्वरी मंदिर से कलश यात्रा के साथ कथा आरंभ होगी। जो प्रतिदिन दोपहर 1 से 5 बजे तक जारी रहेगी। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर ने बताया कि आयोजन की तैयारी जारी है।
बता दें कि "मनी महाराज" द्वारा आप सभी के दान सहयोग द्वारा एकत्रित राशि से श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का रस पान कराने हेतु लिये गये संकल्प की (छटवी) भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा का रसपान कथा व्यास बालयोगी पं. वासुदेव नंदनी भार्गव शिवपुरी द्वारा कराया जायेगा।
अतः सभी शहर वासियों से विनम्र निवेदन है कि मनी महाराज द्वारा निस्वार्थ सभी के कल्याणार्थ सुख, समृद्धि हेतु की जा रही छटवीं श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव में सपरिवार उपस्थित होकर एवं तन, मन, धन का सहयोग कर इस संकल्प को पूर्ण करें।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें