Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका खास खबर: 500 पलंग का बनेगा आरोग्यधाम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एमआईटीएस के सामने, भूमि पूजन 30 को

शुक्रवार, 28 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* करीब दो लाख स्क्वायर फीट में बनेगा चिकित्सालय
ग्वालियर। नर सेवा, नारायण सेवा के ध्येय को लेकर तराणेकर स्मृति सेवा न्यास, ग्वालियर द्वारा अब एमआईटीएस कॉलेज के सामने 500 पलंग के आरोग्यधाम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। इसका भूमि पूजन 30 मार्च को सायं 4 बजे होगा।
आरोग्यधाम चिकित्सालय संचालन समिति के सदस्य मधुसूदन भदौरिया ने पत्रकार वार्ता में बताया कि भूमि पूजन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य क्षेत्र के सह कार्यवाह हेमंत मुक्तिबोध होंगे। विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, दंगल टीवी प्राइवेट लिमिटेड के एमडी मनीष सिंहल होंगे। उन्होंने बताया कि गोले के मंदिर के पास मप्र शासन द्वारा आरोग्यधाम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए लगभग 2 लाख स्क्वायर फीट जमीन आवंटित की गई है। इसके भूमि पूजन के बाद शीघ्र पहले चरण में 50 हजार स्क्वायर फीट में निर्माण किया जाएगा। जिसमें चिकित्सा भवन के अलावा पैरामेडिकल कोर्सेस के लिए भी भवन निर्माण होगा। इसके निर्माण पर 500 करोड़ की लागत आएगी। पत्रकार वार्ता में तराणेकर स्मृति सेवा न्यास, ग्वालियर के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, सचिव सुरेश गुप्ता, आरोग्यधाम चिकित्सालय संचालन समिति के अध्यक्ष मनोज सिंघल, सचिव अनूप अग्रवाल उपस्थित रहे। 
यह रहेंगी सुविधाएं 
उन्होंने बताया कि उच्च गुणवत्ता, उचित मूल्य के सिद्धांत पर संचालित इस नवीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कई सुविधिाएं उपलब्ध रहेंगी। जिसमें सेंटर फॉर लिवर एंड बिलिअरी रोग, सेंटर फॉर रीनल डिसीज एंड ट्रांसप्लांट, सेंटर फॉर ओंकोलॉजी एंड सर्जरी, सेंटर फॉर कार्डियक केयर-एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, कार्डियक सर्जरी (छोटे चीरे द्वारा), बायपास सर्जरी, मिनमली इंवेसिव, वॉल्व रिपेयर एवं रिप्लेसमेंट सर्जरी, टीवी हार्ट फेल्युर, बच्चों की हार्ट सर्जरी, न्यूरोलॉजी, एंडोस्कोपी, ब्रेन स्पाइन सर्जरी, न्यूरो नेविगेशन, ब्रेन सर्जरी, एंडो वैस्कूलर, टेस्ट ट्यूब बेबी, न्यूरो सर्जरी, रोबोटिक सर्जरी, बर्न यूनिट, ट्रांसप्लांट यूनिट(किडनी,लीवर)।
एक करोड़ ‘श्रीराम जय राम जय जय राम’ का होगा जाप
श्री अग्रवाल ने बताया कि 29 मार्च को प्रात: 9 बजे से 30 मार्च को सायं 4 बजे तक भूमि पूजन स्थल पर एक करोड़ ‘श्रीराम जय राम जय जय राम’ का जाप अखंड रूप से चलेगा। कार्यक्रम स्थल पर जप मालाएं उपलब्ध रहेंगी। जाप करने वाले रजिस्टे्रशन काउंटर पर जाप की संख्या अंकित कराएंगे। जाप करने वालों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहेगी।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129