शिवपुरी। वर्ल्ड कप फाइनल को यादगार को बनाने निष्का सेल्स शिवपुरी का खास ऑफर आज करे प्री बुक कोई भी एलजी एलईडी टीवी 55 इंच या उससे ऊपर और पाये 40% का डिस्काउंट। ऑफर केवल पहली पारी खत्म होने के पहले तक दिए गए नंबर पर एलईडी टीवी बुक करने पर लागू। खास बात यह है कि प्री बुक के लिए कोई भी एडवांस अमाउंट नही देना, केवल अपना कन्फर्मेशन देना होगा। अगर इंडिया फाइनल जीतती है तो वह उपभोक्ता शोरूम पर आकर दिए गए ऑफर का लाभ ले सकता है। संपर्क करे मोबाइल नंबर 8269482315 पर, निष्का सेल्स, विष्णु मंदिर रोड, बर्फ फेक्ट्री के सामने शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें