जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार के निर्देश पर 13 मार्च को उचित मूल्य की दुकानों की एसडीएम उमेश कौरव ने केबाईसी की समीक्षा की। जिसमें उचित मूल्य की दुकान भावखेड़ी, ईंटमा, डेडरी, भानगढ़ और लोहादेवी की प्रगति अत्यंत धीमी पाई गई।
इसलिए भावखेड़ी शाउमुदु के विक्रेता अंकुश यादव, ईंटमां के शेरू रावत, डेडरी के विक्रेता राम भरत धाकड़, भान गढ़ के बंटी यादव, लोहादेवी के घनश्याम शर्मा सहित 5 सेल्स मैन को पद से पृथक कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें