शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में शनिवार को 12 वी के उर्दू जबकि 10 वी के एनएसक्यूएफ विषय का प्रश्रपत्र आयोजित किया गया। इन दोनों ही परीक्षाओं में अन्य मुख्य विषयों की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या सीमित थी। हालांकि शिक्षा विभाग ने इन दोनों ही परीक्षा के दौरान अपनी सशक्त मॉनीटरिंग को जारी रखा। जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि 12 वी के उर्दू विषय की परीक्षा में शिवपुरी में नामांकित 5 व नरवर में नामांकित दो परीक्षार्थियों सहित सभी 7 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। शेष विकासखण्डों में कोई भी परीक्षार्थी नामांकित नहीं था, वहीं 10 वी के एनएसक्यूएफ की परीक्षा में जिलेभर में 2100 परीक्षार्थी नामांकित थे जिनमें से 2072 परीक्षा देने पहुंचे। जबकि 37 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। विकासखण्डवार आंकड़ों की बात करें तो शिवपुरी में 260, पिछोर में 300, खनियांधाना में 272 करैरा में 270, नरवर में 283, पोहरी में 326, कोलारस में 134 व बदरवास में 227 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिला शिक्षाधिकारी समर सिंह राठौड़ ने शहर के उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1 परीक्षा केन्द्र का जायजा लिया जबकि जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे के दल ने सीएमराइज स्कूल शिवपुरी, आईपीएस झींगुरा, संस्कार पब्लिक स्कूल, उत्कृष्ट उमावि क्र. 1 व बाल शिक्षा निकेतन परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया। बोर्ड परीक्षा के अगले क्रम में सोमवार को 10 वी के महत्वपूर्ण अंग्रेजी विषय की परीक्षा 68 केन्द्रों पर आयोजित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें