#धमाका न्यूज: वार्ड 7 की किंजरी धाम न्यू शिव कालोनी रोड से अतिक्रमण व डीपी हटाने, सीसी रोड का निर्माण कराने को लेकर नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा को ज्ञापन दिया
शिवपुरी। नगर के वार्ड 7 पीएस होटल के पास स्थित किंजरी धाम न्यू शिव कालोनी रोड से अतिक्रमण हटाने, डीपी हटाने, सीसी रोड का निर्माण कराने को लेकर नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा को लोगों ने ज्ञापन भेंट किया। लोगों ने बताया कि कॉलोनी में करीब दो हजार लोग निवास करते हैं। लेकिन निकलने के लिए उचित रास्ता नहीं है। पीएस होटल के पीछे सड़क निर्माण नहीं हुआ है। नालियां न होने से घरों का पानी सड़कों पर बहता रहता है। सीसी सड़क भी बनाई जाए। ज्ञापन देने वालों में गणेश धाकड़, उमेश भारद्वाज, गिर्राज हिंडोलिया, सतीश धाकड़, मचल सिंह कुशवाह आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें