समिति सदस्य व खाद्यान्य सामग्री व यात्री बस दिनांक 8 मार्च को राजेश्वरी मंदिर से गोवर्धन (गिर्राज जी) के लिये प्रस्थान करेगी ।
राधारानी सेवा समिति के सदस्यों ने बताया की गिर्राज जी परिक्रमा लगाने के लिये हजारों-लाखों लोग गोवर्धन पधारते है गिर्राजजी भक्तों की सेवा के लिये प्रसादी वितरण 10 तारीख से प्रातः बाल भोग लगाकर शुभारंभ किया जायेगा। इसके बाद निरंतन दो दिवसीय जारी रहेगा एवं शिवपुरी वासियों के खाने व ठहरने की व्यवस्था समिति द्वारा की जावेगी।
दो दिवसीय आयोजन में ठाकुर जी का अभिषेक, विग्रह दर्शन, छप्पन भोग, रासलीला, कन्या पूजन, होली महोत्सव का आयोजन समिति द्वारा किया जायेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें