Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: सोनचिरैया चौराहे से कत्थामिल तक थीम रोड साईड की करोड़ों की शासकीय भूमि के क्रय विक्रय मामले में 9 पर दर्ज हुआ केस, लेकिन दो रसूखदारों के नाम FIR में नहीं, लोग बोले, बेदाग थे तो पहले क्यों जारी किए गए थे नाम ?

शुक्रवार, 21 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर स्थित सोनचिरैया चौराहे से कत्थामिल तक थीम रोड साईड की करोड़ों की शासकीय भूमि को नपा की फर्जी एनओसी के आधार पर क्रय विक्रय करने के मामले में 9 लोगों पर कोतवाली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 318 (4) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है लेकिन इस FIR में श्रीमती सुशीला धाकड पत्नी जमीन कारोबारी बद्रीप्रसाद धाकड, श्रीमती अंजू अग्रवाल पत्नी नमकीन के बड़े व्यवसाई सतीश अग्रवाल के नाम शामिल नहीं है। जबकि SDM ने इसके पूर्व जब केस दर्ज करने पत्र जारी किया था और मीडिया को भी कॉपी भेजी थी उसमें दोनों के साथ साथ, विक्रेता, दलाल और गवाहों पर एफआईआर दर्ज करने का हवाला दिया था। लेकिन जब आज fir दर्ज की गई तो पिद्दल घोड़ों के नाम पर केस दर्ज किया गया है। शहर के लोगों का कहना है कि अगर उक्त दोनों व्यक्ति बल्कि उनकी पत्नी दोषी नहीं है तो एसडीएम कार्यालय से मीडिया तक पहुंचे पत्र में केस दर्ज करने की बात कैसे लिखी गई थी। क्या इन दो रसूखदार को बदनाम किया गया ? या फिर कोई दबाव के चलते दोनों के नाम छोड़कर अन्य 9 लोगों के नाम केस दर्ज किया गया है। 
इन पर दर्ज हुआ केस 
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी सीताराम गौड़, विजय गौड़, कन्हैया गौड़, रवि विश्वकर्मा, धन्नो गौड़, आनंदी गौड़, महादेवी विश्वकर्मा, राजेश कुशवाह और रामनिवास रावत पर केस दर्ज किया है।
इस मामले में कोतवाली टी आई कृपाल सिंह ने कहा कि एसडीएम उमेश कौरव के निर्देश पर ही हमने केस दर्ज किया है। इधर sdm से बात करने की कोशिश की तो संभव नहीं हो सकी। कुलमिलाकर पूरे मामले में सवाल खड़े हो गए हैं। 
मलाई वाली भूमि का है मामला
उक्त भूमि ग्राम झींगुरा में स्थित शासकीय नजूल भूमि है। जो एबी रोड पर सोनचिरैया चौराहे से कत्थामिल तक थीम रोड के किनारे स्थित है। 
एसडीएम के पत्र में लिखा था ये 

एसडीएम उमेश कौरव ने दिए थे ये आदेश
अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी द्वारा अपने न्यायालय में प्रकरण दर्ज कर शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 4 के संबंध में राजस्व निरीक्षक शिवपुरी से जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि ग्राम 
झींगुरा स्थित भूमि सर्वे नम्बर 4 रकवा 0.0310 हे. पटवारी अभिलेख में नजूल शासकीय दर्ज है तथा उक्त भूमि एबीरोड पर सोनचिरैया चौराहे से कत्थामिल तक थीम रोड साईड स्थित है। प्रकरण में अनुविभागीय द्वारा दिनांक 13.03.2025 को आदेश पारित कर विवादित भूमि के संबंध में
फर्जी एनओसी मुख्यनगर पालिका अधिकारी के कार्यालय का तथाकथित दस्तावेज होने से मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुरी को आदेश दिये गये कि शासकीय भूमि को हडपने वाले संगठित भू-माफियाओं क्रेता, विकता, विक्रय पत्र के गवाह एवं दलालों के विरूद्ध पुलिस थाना प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करावें। जिसके बाद केस तो दर्ज किया लेकिन बड़े नाम शामिल नहीं हैं? जिसे लेकर नगर में कई तरह की चर्चा की जा रही हैं। ये जिला प्रशासन के लिए इज्जत का सवाल है कि आखिर कैसे दो बड़े लोगों के नाम पर पहले केस दर्ज करने पत्र जारी हुए फिर उनके नाम केस में शामिल नहीं है। इस मामले में कोई बयान भी जारी नहीं किया गया की वे दोषी थे, हैं या नहीं !
उक्त मामले में सीएमओ ने लिखा था पत्र
उक्त मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्वारा उनके पत्र क्रमांक 4644 दिनांक 25.10.2024 से अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी को इस आशय की सूचना दी गई कि श्रीमती सुशीला धाकड पली बद्रीप्रसाद धाकड, श्रीमती अंजू अग्रवाल पत्नी सतीश अग्रवाल के द्वारा नगर पालिका परिषद शिवपुरी की फर्जी एनओसी के आधार पर दलाल राजेश कुशवाह पुत्र जगदीश कुशवाह निवासी चंदनपुरा, रामनिवास रावत के साथ मिलकर सीताराम गौड, विजय गौड, कन्हैया गौड, रवि विश्वकर्मा, धन्नो गौड, आनंदी गौड, महादेवी विश्वकर्मा, के साथ विक्रयपत्र का संपादन कराया गया है जो कि शासकीय भूमि सर्वे नम्बर 4 एवं निजी सर्वे क्रमांक 5 की करोडो रूपये की भूमि है। एनओसी छलकपट के साथ तैयार कर एनओसी के माध्यम से शासकीय भूमि को खुर्द बुर्द किया जा रहा है। सीएमओ नगर पालिका द्वारा एनओसी के संबंध में विभागीय सहायक राजस्व निरीक्षक से जांच कराई गई जांच में फर्जी पाई गई जिसका नगर पालिका कार्यालय से कोई संबंधित नहीं है। पत्र के संलग्न दस्तावेजों का अवलोकन किया गया जिसमें कूट रचित दस्तावेज विक्रय की गई भूमि का विक्रयपत्र क्रर्माक MP392922024A11010390 दिनांक 08.08.2024 को संपादित कराया गया है।



  

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129