तो है न गुना लोकसभा ही नहीं बल्कि पूरे ग्वालियर चम्बल संभाग के लिए ये गौरव वाली बात। पाठकों के प्रिय ऑनलाइन पोर्टल mamakadhamaka.com के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला की तरफ से द ग्रेट सिंधिया जी को बहुत बहुत बधाई।
जानिए क्या है आखिर grok 3
Grok-3 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' के जरिए रियल टाइम इन्फॉर्मेशन देता है, जैसा कि आमतौर पर दूसरे चैटबॉट नहीं करते हैं। दूसरे AI सिस्टम जिस तरह के जवाब देने से बचते हैं, ग्रोक उनके भी जवाब देगा। Grok-3 को xAI के कोलोसस नाम के सुपर कंप्यूटर पर ट्रेनिंग दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें