Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: "किसानों को सोलर पंप देकर बिजली फ्री करेगी सरकार", राजगढ़ में बोले सीएम डॉ मोहन यादव, "कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष ने सीएम को बीच में टोका तो खिंचा सनाका", "मऊगंज हिंसा में शहीद ASI के परिवार को एक करोड़"

रविवार, 16 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव रविवार को राजगढ़ के दौरे पर थे। यहां उन्होंने नए जिला अस्पताल का उद्घाटन किया। साथ ही अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि किसानों को सोलर पंप देकर सरकार बिजली फ्री करने वाली है। सीएम ने कहा कि 30 लाख किसान हैं, जिनके खेतों में बिजली के कनेक्शन हैं। हमारी सरकार एक-एक करके तीन साल के अंदर सबको सोलर पंप देकर बिजली फ्री करने वाली है। इसी साल 10 लाख बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। थोड़ी ज्यादा बिजली उत्पन्न होगी तो सरकार उसे खरीदेगी।
मऊगंज हिंसा में शहीद ASI के परिवार को एक करोड़
मऊगंज में हुई हिंसा में शहीद हुए रामचरण गौतम के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहयोग राशि की घोषणा और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।
सीएम ने कहा, 5 साल में ढाई लाख नौकरियां देंगे
सीएम यादव ने कहा कि हर व्यक्ति को दो रोटी मिलना चाहिए। हमारी तो संस्कृति ही जिओ और जीने दो वाली संस्कृति है। स्कूल शिक्षा विभाग में 19 हजार 362 नियुक्तियां करने वाले हैं। पुलिस विभाग में साढ़े 8 हजार की नई भर्ती निकलने वाली है।
सभी विभागों को मिलाकर 61 हजार भर्तियां आज की स्थिति में कर दी हैं। एक लाख नौकरियां एक साल के अंदर दे रहे हैं। 5 साल में ढाई लाख सरकारी नौकरियां और देने वाले हैं और 30 लाख करोड़ का जब निवेश आएगा तो 23 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। यह हमारी सरकार का संकल्प है।
सीएम दे रहे थे भाषण, कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया अचानक खड़े हो गए
इसी दौरान जब वे स्टेडियम ग्राउंड में जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो अपने भाषण में कांग्रेस, राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह को कोसने लगे। ये देखकर मंच पर मौजूद कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया अचानक खड़े हो गए। चंदर सिंह ने सीएम के भाषण पर आपत्ति कर डाली। ये देख मंच पर बैठे अन्य अतिथियों और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें फिर से कुर्सी पर बैठाया। इस घटनाक्रम को लोगों ने देखा तो वे भी स्टेज की तरफ देखने लगे। इधर सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने भाषण में कहा- कांग्रेस के लोग कहते थे चुनाव के दौरान कि योजनाओं की राशि बंद कर देंगे, लेकिन कोई योजना बंद नहीं होगी, पैसे भी बढ़ाएंगे। बहन-बेटी के हाथ में पैसा जाए तो उससे परिवार को फायदा होता है। कांग्रेस के लोग सांप को ही पकड़ कर बैठे हैं। जो करेगा वो बढ़ेगा, यह जनता की आवाज है। 
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा, सीएम कांग्रेस को ही कोसते रहे
राजगढ़ में कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव राजगढ़ आए, मैं भी मंच पर था। जब वे भाषण दे रहे थे, पूरे समय उन्होंने दिग्विजय सिंह, राहुल गांधी और कांग्रेस का नाम लिया, इनको ही कोसते रहे।
चंदर सिंह ने कहा, मैंने खड़े होकर इस बात पर आपत्ति ली। उनसे पूछा कि इतने समय से मध्यप्रदेश में आपकी सरकार है, आपने क्या किया? आपमें हिम्मत है तो एक माइक पर मैं खड़ा हो जाता हूं, एक पर आप खड़ा हो जाइए, मैं आपको जवाब देता हूं कि कांग्रेस ने क्या किया और दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी ने क्या किया। मैं जब खड़ा हुआ हो मुख्यमंत्री सकपका गए। 
राजगढ़ जिले में 500 करोड़ की फैक्ट्रियां लगेंगी
सीएम ने कहा इन्वेस्टर्स समिट में आए निवेश के जरिए लगभग 500 करोड़ की फैक्ट्रियां राजगढ़ जिले में लगने वाली हैं। जो भी बेहतर हो सकेगा वो सब हम करने के लिए तैयार हैं। सीएम ने कहा कि राजगढ़ कब नाराजगढ़ हो जाए पता नहीं चलता। जब यहां दाल-बाफले और दाल बाटी खाते हैं तो लगता है रात भी यहीं रुक जाओ। मन ही नहीं करता कहीं जाने का। राजगढ़ के लोगों ने बहुत कष्ट सहे हैं। सीएम ने कहा कि मैं आज इस बात को गारंटी से कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजगढ़ में विकास हो रहा है। खेती के लिए यहां कांग्रेस ने कोई प्रबंधन नहीं किया, लेकिन आज यहां से ऐसी कोई नदी नहीं जो न बहती है। क्या पार्वती नदी आनंद आ रहा है, हर तरफ हरियाली दिखाई दे रही है। सीएम ने जनसभा के दौरान सरकार की योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया।
नए जिला अस्पताल का उद्घाटन किया जनसभा से पहले मुख्यमंत्री ने 200 बिस्तरों वाले नए जिला अस्पताल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नए जिला अस्पताल के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। अब मरीजों को इलाज के लिए उज्जैन, भोपाल-इंदौर जैसे बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
40 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए इस अस्पताल के भवन में वातानुकूलित मेडिकल आईसीयू यूनिट, डायलिसिस यूनिट, सर्जिकल आईसीयू यूनिट व 4 अत्याधुनिक माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर भी बनाया गया है। साथ ही परिसर में 2.24 करोड़ से बनने वाले रैनबसेरा, विधि महाविद्यालय और शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल का भूमिपूजन सीएम डॉ मोहन यादव ने किया।इस दौरान सांसद रोडमल नागर ने मुख्यमंत्री से नए अस्पताल के भवन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के नाम पर करने की मांग की। सांसद की इस मांग का समर्थन राज्यमंत्री नारायण सिंह ने भी किया।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129