Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: घमंड तो मोए एकई बात को है कि…बदरवास में लड़की खरीदने बेचने की महिला ने बनाई रील, पुलिस आई हरकत में तो रील का उतरा भूत, अब मांग रही माफी

शनिवार, 1 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। इन दिनों देश में रील बनाकर रातों रात पैसा कमाने, फेमस होने का लोगों को ऐसा बुखार चढ़ा हुआ है कि वे अच्छे बुरे की परवाह किए बिना कुछ तो भी परोस रहे हैं। उन्हें इस बात का कोई एहसास नहीं है कि उनकी बनाई रील का समाज पर क्या असर होगा या उन्होंने जिस तरह की रील बनाई है उससे उनकी छवि कैसी होगी, इन बातों का कोई सरोकार रील बनाने वाले नहीं रखते। शर्म की बात तो ये है कि युवतियों और महिलाओं ने रील से फेमस होने के लिए सारी हद पार कर दी हैं, उन्हें चाहे सब कुछ ही क्यों न दिखाना पड़े वे रील बनाने से बाज नहीं आ रहीं। तो इनमें से कुछ वर्ग ऐसा है जो अच्छे बुरे का कोई फर्क नहीं जानती और कुछ तो भी रील बना लेती हैं, यहां तक कि कानून की नजर में गुनाह वाली हरकत वे रील में कर डालती हैं फिर शर्मिंदा होती फिरती हैं। अब देखिए न अभी तक श्मशान, मंदिर में नाचती महिला रील बनाते हमने देखी थी पर अब भिण्ड, मुरैना की तर्ज पर एक महिला ने अजीब कारनामा कर डाला है। उसने ये दबंगई भिण्ड, मुरैना की तरह तो नहीं दिखाई लेकिन लड़कियों की खरीद बेचने की रील बनाकर अपने गले में आफत डाल ली। जैसे ही रील जनता के बीच पहुंची लोग उसे हाथों हाथ लेने लगे। दरअसल रील में लड़की खरीदने और बेचने का दावा किया जा रहा था वो भी शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील की एक महिला द्वारा। सो फिर क्या था पुलिस को खबर लगी तो वह भी सकते में आ गई और रील तलब की। पड़ताल हुई तो पूरे मामले की हवा निकल गई क्योंकि रील फेमस करने के इरादे रखने वाली महिला पुलिस देखकर कई गिलास पानी गटक गई फिर रुंधे गले से बोली हमसे गलती हो गई हमने फेमस होने गलती से रील बनाई आगे से इसी रील नहीं बनाएंगे। 
आइए जानिए क्या थी रील
घमंड तो मोए एकई बात को है कि…महिला की इस ‘रील’ ने किया धमाका, Video देख पुलिस के उसे होश
दरअसल शिवपुरी जिले के बदरवास में एक महिला की रील सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। महिला रील में बदरवास क्षेत्र में लड़कियों को ख़रीदने बेचने का दावा करते हुए खुला चेलेंज दे रही थी। रील में उसके साथ दो लड़कियां भी नजर आ रही है इसलिए लोगों को लगा यह हकीकत है। बस फिर क्या था मामला खाकी तक जा पहुंचा तो पुलिस हरकत में आ गई। रील तलब की जिसमें सोशल मीडिया पर वायरल रील में एक महिला दो छोटी-छोटी लड़कियों को वीडियो में दिखाते हुए कह रही है कि "घमंड तो मोए एकई बात को है कि, मैं लड़की खरीदती और बेचती हूं, और वो भी बदरवास से, है कोई मेरी टक्कर को, जो लड़की खरीद और बेच कर बताए"।
              (देखिए रील की video)
पूरे मामले की जानकारी बदरवास के एसडीओपी को दी गई थी जिन्होंने जांच पड़ताल के बाद एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि कोलारस बदरवास क्षेत्र में लड़कियों की खरीद-फरोख्त का कोई मामला सामने नही आया है। हम वीडियो रील के सम्बंध में महिला की पहचान कर कार्रवाई कर रहे है। 
परिजन बोले, रील का भूत, हम मुसीबत में आ गए
 वीडियो रील बनाने वाली महिला के परिजन का कहना है कि महिला को फेमस होने का भूत सवार है और वह आए दिन वीडियो रील बनाती रहती है। इसी के चलते उसने यह रील बनाई हम आफत में आ गए। फिलहाल महिला ने भी वीडियो जारी करते हुए कहा कि हमसे भूल हो गई। उक्त पूरा मामला सुर्खियों ने बना हुआ है।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129