शिवपुरी। महालक्ष्मी वूमेंस क्लब ने बीते रोज होटल में "शिव पार्वती विवाह" समारोह आयोजित किया। क्लब की महिलाओं ने शिवजी और गौरी मैया के विवाह में बढ़ चढ़कर उत्साह प्रदर्शित किया। शिवजी के रूप में श्रीमती रंजना अग्रवाल एवं पार्वती जी के रूप में सुनीता जैन काफी आकर्षक नजर आ रही थी। साथ ही मेहंदी, हल्दी की रस्म अदायगी के साथ शिवजी की बारात काफी धूमधाम से निकाली गई। विवाह की सभी रस्मों के साथ गेम्स भी रखे गए। जिसमें प्रथम पुरस्कार श्रीमती सपना अग्रवाल, द्वितीय शशि मंगल एवं तृतीय सोनल मंगल ने जीता। पंक्चुअलिटी विनर श्रीमती अंजू गोयल रहीं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सपना गोयल, आरती तायल, सीमा गोयल एवं अन्य सदस्यों ने किया। कार्यकारिणी सदस्य एवं सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में अध्यात्म एवं मनोरंजन दोनों का समावेश कर बड़े उत्साह के साथ भजन कीर्तन पर नृत्य भी किया। महालक्ष्मी वूमेंस क्लब की अध्यक्ष रूपम अग्रवाल ने सभी सदस्यों को उपहार भी वितरित किए। कार्यक्रम के अंत में अंशु अग्रवाल एवं रुचि अग्रवाल ने आभार प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्वालियर से ज्योतिर्विद पूर्णा अग्रवाल एवं शिवपुरी से महिला वकील श्रीमती वैजयंती माला का सम्मान किया गया। उन्होंने आयोजन की बहुत प्रशंसा की। अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें