शिवपुरी। जनपद पंचायत पोहरी में अस्थाई मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) गिर्राज शर्मा की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जनपद संघ अध्यक्ष अरविंद वर्मा के नेतृत्व में जनपद सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जनपद सदस्यों ने आरोप लगाया कि सीईओ न केवल विकास कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं, बल्कि जनपद सदस्यों के साथ उनका व्यवहार भी ठीक नहीं है।
शिकायत में उल्लेख किया गया कि पूर्व में जनपद सदस्य मुकेश यादव के साथ भी सीईओ द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था, जिसकी शिकायत पहले भी की जा चुकी है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से जनपद सदस्यों में आक्रोश है।
जनपद संघ अध्यक्ष अरविंद वर्मा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही स्थायी सीईओ की नियुक्ति नहीं की गई तो जनपद सदस्य सामूहिक रूप से इस्तीफा देने के साथ भूख हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पोहरी को स्थायी सीईओ मिलेगा।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रामकली आदिवासी सहित जनपद सदस्य मुन्नालाल रावत जनपद उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य राजाबाई तोमर, करतार कुशवाह, जगदीश कुशवाह, फूलवती धाकड़, लता धाकड़, कष्णा करतार जाटव आदि मौजूद रहे। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी जल्द कार्रवाई करता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें