Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: दिल्ली के दल ने परखी दूरस्थ ग्रामों में आदिवासियों को मोबाइल मेडीकल यूनिट से मिल रही स्वास्थ्य सेवाएं

सोमवार, 31 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* चलित अस्पताल सहारा बना आदिवासियों का, मुहैया हो रहीं स्वास्थ्य सेवाएं
* दिल्ली से शिवपुरी पहुंची टीम ने किया मोबाइल मेडीकल यूनिट का निरीक्षण
शिवपुरी 30 मार्च 2025। प्रधानमंत्री जनमन अभियान के अंतर्गत जिले में संचालित मोबाइल मेडीकल यूनिट, स्वास्थ्य संस्थाओं से दूर बसे आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा रही है। जनमन अभियान का यह चलित अस्पताल आदिवासियों की स्वास्थ्य रक्षा का सहारा बन चुका है, जो झोला छाप डाक्टरों द्वारा जीवन से किए जा रहे खिलवाड से न केवल उनकी रक्षा कर रहा है बल्कि निःशुल्क दवाएं प्रदान कर कर्जदार बनने से भी बचा रहा है। मोबाइल मेडीकल यूनिट द्वारा प्रदाय की जा रही स्वास्थ्य सेवा के मूल्याकन हेतु दिल्ली के तीन सदस्यीय दल ने शिवपुरी पहुंच कर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। 
उल्लेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 नबम्बर 2023 को झारखंड के खूंटी जिले से पीएम जनमन अभियान का शुभारंभ किया । जिसके तहत स्वास्थ्य संस्थाओं से न्यूनतम 5 किमी दूरी पर बसे सहरिया, भारिया और बेगा जनजाति बाहुल्य ग्रामों में विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी सेवाओं के साथ स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने हेतु मोबाइल मेडीकल यूनिट का संचालन किया गया। अभियान के प्रारंभ में अस्थाई मोबाइलमेडीकल यूनिट संचालित हुई तद्उपरांत प्रदेश की 66 मोबाइल मेडील यूनिट के साथ जिले में 10 मोबाइल मेडीकल यूनिट का संचालन प्रारंभ किया गया। 
आदिवासी समुदाय को एमएमयू द्वारा प्रदत्त सेवाओं का मूल्यांकन करने दिल्ली के एसएचआरसी संस्थान से तीन सदस्यीय रिसर्च दल ने पीएम जनमन अभियान के उप संचालक डॉ राहुल भदौरिया के साथ शिवपुरी पहुंचा। दल ने एमएमयू के निरीक्षण के साथ ग्रामीण समुदाय से भी चर्चा की, इसके साथ ही सेवा प्रदाता स्वास्थ्य दल, वीएमओ और सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर से चर्चा कर एमएमयू संचालन के लक्ष्य को पूरा करने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। दल जिले के बदरवास विकासखंड में आदिवासी बाहुल्य ग्राम दादूखेडी, सतनवाडा के ग्राम अर्जुनगवां पोहरी के ग्राम पटेवरी एवं कोलापुर में कार्य कर रही एमएमयू का विस्तृत निरीक्षण किया।
जिले के चार ग्रामों में दिल्ली से आए दल ने किया अध्ययन, ग्रामीणों ने बताए लाभ सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर
भारत सरकार के रिसर्च एवं प्लानिंग सेक्टर के प्रमुख संस्थान एसएचआरसी से तीन सदस्यीय दल के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन म.प्र. के उप संचालक डॉ राहुल भदौरिया द्वारा प्रदेश में सार्वाधिक संचालित करने वाले शिवपुरी जिले के बदरवास, पोहरी व शिवपुरी विकासखंड के ग्रामों जाकर एमएमयू द्वारा प्रदाय सेवाएं और समुदाय को लाभ का विस्तृत अध्ययन किया। दल को ग्रामीणों ने बताया कि मोबाइल मेडीकल यूनिट के संचालन से अब उन्हें सुदूर स्थित स्वास्थ्य संस्थाओं पर उपचार कराने नही जाना पड रहा है। इसके अलावा झोलाछाप डाक्टरों से उपचार कराने के मजबूर नही होना पड रहा है। दवाएं निःशुल्क उपलब्ध होने से कर्जा लेकर उपचार भी नही कराना पडता है।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129