ग्वालियर। महानगर के कमला राजा अस्पताल के प्रसूति विभाग के आईसीयू में बीती रात शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संज्ञान लिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही सिंधिया ने जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रबंधन से बात कर घटना की पूरी जानकारी ली एवं सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। घटना के समय अस्पताल में 100 से अधिक मरीज भर्ती थे, जिनमें नवजात शिशु और प्रसूति महिलाएं भी शामिल थीं। स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रशासन और स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला।
तेजी से किया गया बचाव कार्य
फायर सेफ्टी ट्रेनिंग प्राप्त अस्पताल स्टाफ की मुस्तैदी से तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया। और सभी मरीजों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया रात 4 बजे तक चलती रही।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने सिंधिया से फोन पर कराई मरीजों की बात
घटना की जानकारी मिलते ही मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं ग्वालियर से विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की और अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों की केंद्रीय मंत्री सिंधिया से फोन पर बात करवाई।सिंधिया ने अस्पताल में भर्ती संजना नाम की महिला मरीज से बातचीत करते हुए उन्हें ढांढस बँधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मेरी हर गतिविधि पर नजर है आप लोग किसी भी प्रकार की चिंता नहीं करें।
सिंधिया ने घटना को लेकर सोशल मीडिया साइट X पर व्यक्त की चिंता
सिंधिया ने X पर लिखा- "ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में बीती रात प्रसूति विभाग के आईसीयू में आग लगने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने इस संबंध में जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रबंधन से बात कर तत्काल जांच…
पूरा ट्वीट पढ़ने के लिए क्लिक करें:

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें