
#धमाका जरा ध्यान दीजिए: शहर की ख्यातिनाम संतुष्टि कॉलोनी में एडवोकेट राजीव शर्मा के डॉगी को कुचलकर भागी काली कार, कार चालक की तलाश
शिवपुरी। शहर की ख्यातिनाम संतुष्टि कॉलोनी निवासी एडवोकेट राजीव शर्मा ने लगभग 3 महीने पहले ही एक प्यारा सा डॉगी पाला था। आज राजीव शर्मा एडवोकेट अपने घर पर नहीं थे वो किसी निजी कार्य से दिल्ली गए हुए हैं। उनके निवास के सामने ही जैसे ही उनका डॉगी बाहर निकला, एक कार काले रंग की जिसके चालक ने तेजी एवं लापरवाही से कार चला कर उनके डॉगी के ऊपर कार चढ़ा दी। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही श्री शर्मा एडवोकेट ने संतुष्टि गेट पर जानकारी गार्ड को दी। गार्ड ने उनको फोन पर बताया के काले रंग की कार अभी अभी तेजी से गेट से बाहर निकली है। वाहन चालक की जानकारी मिलना आवश्यक है। संतुष्टि एक कवर्ड कॉलोनी है जहां पर बुजुर्ग और बच्चे सभी रोड पर घूमते हैं ऐसे में ऐसी घटना चिंता जनक है। उन्होंने कहा कि वे कोतवाली में इस मामले की रिपोर्ट लिखवाएंगे साथ ही सीसीटीवी कैमरे की मदद लेकर कार चालक का पता लगाएंगे जिससे उसे एक निरीह प्राणी की हत्या करने की सजा मिल सके।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें