Agra आगरा। Viral Video: आगरा के जगदीशपुर थाने के एसएचओ पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उक्त युवती का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह सड़क पर रोते हुए न्याय की गुहार लगाती नजर आ रही है। युवती का आरोप है कि उसके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट हुई, लेकिन जब वह शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची, तो पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। अब
युवती सड़क पर रो-रो कर यूपी सरकार से इंसाफ मांग रही है। आपको बता दें कि युवती ने थाना पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे लेकर मामला दबाया जा रहा है। वहीं इस घटना
के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और पीड़िता को न्याय मिलता है या नहीं।
देखिए नीचे लिंक पर वायरल वीडियो जहाँ एक लड़की बीच सड़क पर बैठकर दहाड़े मार मार रो रही व जगदीशपुर कोतवाल पर पैसे लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें