शाखा के सदस्यों द्वारा कल्याण धर्मशाला पहुंचकर मानवता संस्था द्वारा संचालित रसोई में मरीजों के परिजनों को भोजन परोसा गया। इस सेवा कार्य में शाखा के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नवसंवत्सर का शुभारंभ सेवा कार्य से किया। साथ ही मानवता संस्था की पूरी टीम का माल्यार्पण व स्मृतिचिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया। आपको बता दें मानवता संस्था पिछले 31 वर्षों से एक भी दिन का अवकाश किए बिना कल्याणी धर्मशाला में मरीजों के परिजनों के लिए भोजन व्यवस्था चला रही है।
इस अवसर पर सभी सदस्यों का पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य युगल गर्ग, सीए विजय गुप्ता, विजय वर्मा, पंकज जैन, अध्यक्ष अक्षत बंसल, सचिव सीए अखिल गोयल, कोषाध्यक्ष गोविंद सिंह तोंगर, आनंद गुप्ता, रोहित विरमानी, अमित गोयल, हर्षित बंसल, रचित गर्ग, ललित मोहन गोयल, आकाश गुप्ता, आशुतोष सराफ सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
मानवता संस्था से श्री सुरेश बंसल, श्री कपिल भाटिया और श्री अजय बंसल भी विशेष रूप से मौजूद रहे और इस सेवा कार्य की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें