Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: "अजय", "मानसी", "रूपेश" का देशव्यापी "सीजीएल, एसएससी" परीक्षा में चयन, करैरा के होनहारों ने किया कमाल

गुरुवार, 13 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama

🥀कदम निरंतर बढ़ते जिनके, 
श्रम जिनका अभिराम है ,
विजय सुनिश्चित होती उनकी , घोषित यह परिणाम है🥀 ,,
प्राउड ऑफ यू,,,बच्चों,,,
योगेंद्र पांडे की कलम से
शिवपुरी। आज हमारे शिवपुरी जिले की करैरा तहसील के लिए बहुत ही सुखद, गर्वित और गौरवशाली दिवस है क्योंकि देश व्यापी परीक्षा ssc/ cgl के जो परिणाम आए है उनमें करैरा से तीन प्रतिभाशाली होनहार, मेहनतकस बच्चों का चयन एसएससी, सीजीएल देशव्यापी परीक्षा के माध्यम से हुआ है। सफलता अर्जित करने वालों में
प्रथम क्रम पर
अजय यादव पुत्र श्री कैलाश यादव (सब इंस्पेक्टर) आईटीबीपी निवासी यादव मोहल्ला करैरा। अजय ने एनआईटी  इलाहाबाद से बीटेक कंप्यूटर साइंस से उच्च प्राप्तांको से अपनी डिग्री हासिल की अजय  डेडीकेटेड, कंसिस्टेंट प्रतिभावान छात्र रहे हैं।  साथ ही दो वर्ष से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। अजय यादव का चयन Asst. Section officer Central secretariat service ministri of external affairs के लिए हुआ है। अजय यादव ने इस अखिल भारतीय परीक्षा में 43वीं रैंक हासिल कर  हमारे सम्पूर्ण क्षेत्र को गौरान्वित कर अपने परिवार एवं नगर का नाम रोशन किया है।
दूसरा चयन
मानसी गुप्ता का हुआ है। जो जनपद करैरा में ग्राम पंचायत सचिव मनोज गुप्ता (बामोर वालों) की बिटिया हैं। Mansi gupta का चयन भी Asst. Section officer के लिए ही Central secretariat service के लिए हुआ है। मानसी ने 1124 वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार सहित शहर का नाम रोशन किया है। मानसी आरम्भ से ही बहुत ही मेघा सम्पन्न छात्रा  रहीं हैं, जिन्होंने अपनी बैचलर डिग्री इंदौर से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से हासिल की है।
तीसरा चयन
रूपेश नीखरा का हुआ है। ग्राम सिरसौद निवासी श्री जगदीश प्रसाद नीखरा जी के अनुज श्री नरेश नीखरा जी सिरसौद बालों के सुपुत्र रूपेश नीखरा का चयन सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स में टैक्स असिस्टेंस के पद पर हुआ है। रूपेश नीखरा अपने छात्र जीवन से ही अत्यंत मेधावी और समर्पित छात्र रहे हैं उन्होंने पटना आई आई टी से केमिकल ब्रांच से डिग्री हासिल की है। श्री नरेश नीखरा सिरसौद के वर्तन व्यवसाई हैं । 
तीनों ही अभ्यर्थियों के चयन पर हम सभी अत्यंत हर्षित, गौरान्वित हैं। सभी चयनित सफल बच्चों सहित सभी परिवारों के लिए के लिए धमाका टीम की ओर से विपिन शुक्ला एवं योगेन्द्र पांडे जी की ओर से उज्ज्वल भविष्य की सुखद मंगलकामनाएं एवं अपरिमित बधाइयां व अनंत शुभकामनाएं।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129