शिवपुरी। बीते सालों तक मड़ीखेड़ा पेयजल परियोजना की डेम से शहर तक आई बड़ी लाइन फूटा करती थी लेकिन अब उसे 40 करोड़ से अधिक खर्च कर डी आई लाइन बिछा दी है। उम्मीद है इस साल मुख्य लाइन शायद न फूटे लेकिन शहर में अब प्लास्टिक की लाइन फूटने का क्रम शुरू हो गया है। नपा अधिकारियों की अनदेखी से सप्लाई कर्मचारी ठीक से ड्यूटी नहीं करते जिसके नतीजे में प्रेशर से लाइन फूटने लगी है। सोमवार को वरिष्ठ पत्रकार अनुपम शुक्ला के घर के ठीक सामने जोरदार प्रेशर से फब्बारा छूटने लगा। व्यस्त सड़क के किनारे लाइन फूटी तो लोग रुकने लगे। देखा तो ये लाइन मड़ीखेड़ा की सप्लाई लाइन थी। लोगों ने नपा में सूचना दी तो सप्लाई बंद कर दी गई और कर्मचारी मौके पर आए जिन्होंने गड्ढा खोदा और फिर ऐसे गायब हुए की मंगलवार तक वापिस नहीं लौटे। दो दिन से फूटी लाइन के फेर में उस पूरे इलाके में जल संकट व्याप्त है। पत्रकार शुक्ला ने बताया कि आज ही 600 रुपए में टैंकर डलवाया है। बाकी लोग भी परेशान है। इधर मड़ीखेड़ा के प्रभारी सचिन चौहान को जानकारी दी है जिन्होंने उसे ठीक करवाने की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें