एवं रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया. इस दौरान क्षत्रिय समाज क़े लोगों में काफ़ी आक्रोश देखा गया. पुतले की जूतों चप्पलो से पिटाई भी की गयी.
क्षत्रिय महासभा जिला शिवपुरी द्वारा सांसद को गिरफ्तार करने एवं उनकी संसद की सदस्यता समाप्त करने की मांग की गयी.करणी सेना भारत क़े जिला प्रमुख सदन सिंह भदौरिया ने अखिलेश यादव को भी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सुमन की सदस्यता समाप्त नहीं की गयी तो समाजवादी पार्टी को भी इसके परिणाम भुगतने होंगे.क्षत्रिय महासभा क़े महामंत्री कुलदीप तोमर ने कहा कि आज कल अपनी राजनीति चमकाने क़े लिए लोग महापुरुषों पर अनर्गल टिप्पणी करने लगे है.सुमन ने सम्पूर्ण हिन्दू समाज का अपमान किया है.उन्होंने आगे कहा कि रामजीलाल सुमन तत्काल माफ़ी मांगे अन्यथा परिणाम भुगतने क़े लिए तैयार रहे.क्षत्रिय महासभा क़े नगर अध्यक्ष रविन्द्र सिंह सेंगर एवं क्षत्रिय करणी सेना क़े संभाग प्रमुखअभिषेक सिंह ने कहा मान सम्मान स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने बाले राजनैतिक बक्तव्य किसी भी हालत में स्वीकार नहीं होंगे क्षत्रिय सड़क पर उतर कर भी सबक सिखाना जानता है.इस अवसर पर काफ़ी संख्या में क्षत्रिय समाज क़े लोग एकत्रित थे.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें