
#धमाका बड़ी खबर: चौकीदार ने तोड़ी तालाब की पार, नहीं भरेगा बारिश में तालाब, पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने करमाजकलां में बनवाया था मिलीवाटर शेड परियोजना का ये तालाब, पुलिस ने जब्त किया ट्रेक्टर हितेचि, कारवाई की दरकार, कलेक्टर रवीन्द्र ने मौके पर भेजा राजस्व अमला
शिवपुरी। जिले में बारिश का बेकार बहने वाला जल एक स्थान पर संग्रहित किया जा सके इस इरादे से राजीव गाँधी जल ग्रहण क्षेत्र प्रबन्धन मिशन मिलीवाटर शेड परियोजना अंतर्गत कई तालाब का निर्माण जिले में किया गया। साल 2001 में एक ऐसा ही तालाब करमाजकलां में भावखेड़ी कमेटी के द्वारा करवाया गया था। जिसकी नींव पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने रखी थी और तालाब तबसे लेकर आज भी आसपास के करीब आधा दर्जन ग्रामों के लिए वरदान बना हुआ है। लेकिन आज बुधवार को इसी ग्राम के चौकीदार ने एक ट्रेक्टर और हितेचि लेकर तालाब की मेड पार खोद डाली है। जिससे बारिश का पानी अब तालाब में नहीं भरा जा सकेगा। इस मामले की जानकारी जब तपेश्वर सिंह को लगी तो उन्होंने कलेक्टर रवीन्द्र कुमार को जानकारी दी। जिन्होंने मौके पर तहसीलदार पटवारी को भेजकर ग्रामीणों के बयान लिये हैं साथ ही सिरसौद पुलिस ने ट्रेक्टर और हितेचि को जब्त कर लिया है। हालांकि शाम होने को है और अभी तक पुलिस ने दोषी पर केस दर्ज नहीं किया है। जिससे ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इसतालाब से हमारे खेतों को लगातार पानी मिलता है। पशुओं को पानी मिलता है। गर्मी में तालाब भले सूख जाए लेकिन बारिश आते ही ये भर जाता है। उन्होंने एसपी से गुहार लगाई कि चौकीदार पर केस दर्ज किया जाए क्योंकि उसने रक्षक ही भक्षक बनने का काम किया है। साथ ही भविष्य में कोई तालाब की पार तोड़ने का साहस न करे इसलिए कारवाई आवश्यक है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें