शिवपुरी। कै. श्रीमंत माधव राव सिंधिया प्रथम की जयंती चिंता हरण मंदिर के सामने स्थित प्रतिमा स्थल पर पूजा अर्चना कर मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा के प्रांताध्यक्ष. कैलाश मित्तल (जौरा) विशिष्ट अतिथि दीवान अरविंद लाल जी .पूर्व राज्य मंत्री प्रहलाद भारती .भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजू बाथम. छतरी ट्रस्ट के मैनेजर श्री अशोक मोहिते. सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर.जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण मित्तल मुन्ना. संयोजक मोहन "मधुर."वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल गर्ग. मनीराम राठौर .नवनीत गुप्ता. ललित जैन.उषा भार्गव. अनिल गोयल .राजकुमारी जाटव .इंजीनियर अवधेश सक्सेना.एडवोकेट जितेंद्र गोयल,. शिल्पी राठौर. एडवोकेट विशाल मित्तल. वासुदेव राठौर. सतीश अग्रवाल. राजकुमार शर्मा. महेंद्र गोयल .अर्चना चतुर्वेदी. रामकिशोर गुप्ता. विनायक जिंदल .प्रकाश ठेईया .रूपाली खंडेलवाल. विनोद राठौड़. सादिक खान मुन्नी देवी राठौर सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं राजनेता भारी संख्या में उपस्थित थे अंत में प्रसाद का वितरण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें