शिवपुरी। बजरंग दल कल शनिवार को कलेक्टर रवीन्द्र कुमार से मिलकर ज्ञापन देने वाला है। जिसमें नवरात्र, रामनवमी, महावीर जयंती, हनुमान जयंती सहित अन्य त्यौहार पर मंदिरों के आसपास मांस और अंडा विक्रय केंद्रों को बंद किए जाने की मांग की जाएगी। विनोद पुरी गोस्वामी जिला मंत्री
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल शिवपुरी ने जिले के सभी श्रद्धालुओं एवं समाज के सदस्यों के नाम जारी अपील में कहा है कि आगामी नवरात्रि, श्री रामनवमी, श्री महावीर जयंती, एवं श्री हनुमान जयंती के पावन पर्वों के दौरान मंदिरों के आसपास मांस और अंडा विक्रय केंद्रों को बंद करने की मांग की गई है। यह निर्णय हिन्दू समाज की आस्था एवं धार्मिक संवेदनाओं का सम्मान करते हुए लिया गया है। हम प्रशासन से आग्रह करते हैं कि 30 मार्च से 12 अप्रैल तक इस दिशा में उचित कदम उठाए जाएं ताकि श्रद्धालुओं को पूजा पाठ में कोई विघ्न न हो।
हम सभी से विनम्र निवेदन करते हैं कि इस समय विशेष रूप से मंदिरों के पास श्रद्धा और आस्था की भावना को प्राथमिकता दें और धार्मिक स्थलों के आस-पास स्वच्छ और पवित्र वातावरण बनाए रखें।
इस संबंध में, विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल शिवपुरी द्वारा कल, 30 मार्च 2025 को, शनिवार को, दोपहर 12 बजे, जिलाधीश महोदय जी को ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। सभी से आग्रह है कि समय पर कलेक्ट्रेट पहुंचे और इस पावन कार्य में सहयोग प्रदान करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें