टाइगर होने लगे कैमरे में कैद
धमाका की खबर की पुष्टि इस बात से होती है कि जिस मादा टाइग्रेस के शिकार करते फुटेज बीते रोज सामने आए वह एक यू ट्यूबर के कैमरे में कैद हुई थी और इस तरह के वायरल वीडियो से पर्यटकों की संख्या बढ़ती है ऐसा एक्सपर्ट बताते हैं।
कूनो में चीता, माधव में टाइगर
माधव में टाइगर, कूनो में चीते होना शिवपुरी के लिए फायदे की बात होगी। क्योंकि कूनो के नेशनल पार्क की शिवपुरी से दूरी सिर्फ 55 किमी है जबकि माधव में टाइगर होने से रण थंबोर के पर्यटक भी दोहरा लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ शिवपुरी में मौजूद डेढ़ सैकड़ा तेंदुए, चांद पाठा झील में मगरमच्छ भी देश विदेश के पर्यटकों के आकर्षण होंगे।
हवाई अड्डा, सड़कें जल्द ले आकार तो बने बात
शिवपुरी की तरफ पर्यटक रुख करें इसके लिए सड़कों के बेहतर निर्माण की जरूरत है। झांसी रोड, पोहरी श्योपुर रोड, जयपुर कोटा, गुना ग्वालियर फोरलेन को संवारने की जरूरत है। जिनकी खराब हालत के चलते कार जैसे छोटे वाहन अक्सर दुर्घटना के शिकार होते हैं। इसके अलावा हवाई अड्डा भी जल्द आकार ले तो उचित होगा।
अनेक झरने, किले, पुरातत्व के वैभव
शिवपुरी जिले में अनेक ऐतिहासिक धरोहर मौजूद हैं। पवा, भदैया कुंड, भूरा खो, सुल्तान गढ़ वाटर फॉल के झरने मनमोहक हैं तो वहीं नरवर, करेरा आदि के किले, सुरवाया की गढ़ी, पोहरी का जल मंदिर, गणेश मंदिर, मड़ीखेड़ा बांध, चुड़ैल छाज, संगमरमरी छतरियां, पिछोर का धाय महादेव मंदिर सहित अनेक ऐतिहासिक स्थल पर्यटकों को रुकने पर मजबूर करेंगे।
ये सब हुआ तो बढ़ेगा रोजगार
उपरोक्त प्लान के अनुसार काम हुआ तो जिले में कई तरह के काम बढ़ेंगे। जिसमें मानव श्रम की आवश्यकता होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें