Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका खास खबर: शिवपुरी में "होटल लेमन ट्री" ही नहीं "ताज होटल" लाने की तैयारी, जिम कार्बेट, पन्ना, पेंच, रण थंबोर की तर्ज पर शिवपुरी के पर्यटन और रोजगार को लगेंगे पंख, टाइगर, चीते, तेंदुए, मगरमच्छ होंगे देश विदेश के पर्यटकों के आकर्षण, आने लगे पर्यटक

मंगलवार, 25 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के स्थानीय निवासियों की निगेटिव सोच में बदलाव का समय आ गया है। वह दिन दूर नहीं जब देश विदेश में नामी गिरामी नेशनल पार्क जिम कार्बेट, पन्ना, पेंच और रण थंबोर की तर्ज पर शिवपुरी के पर्यटन और रोजगार को भी पंख लगने वाले हैं। शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व की सौगात मिलने और टाइगर जोड़े छोड़े जाने  के साथ ही अच्छी खबरें मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार के मुखिया तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह ने तीन टाइगर छोड़े थे जबकि हाल ही में नए मुखिया डॉ मोहन यादव ने पन्ना की बाघिन को पूर्व भाग में छोड़ा है। साथ ही उन्होंने माधव नेशनल पार्क को माधव टाइगर रिजर्व की सौगात भी दी है। जिसके नतीजे में होटल इंडस्ट्रीज को मजबूत किया जाने लगा है। इसी क्रम में व्यवसाई पवन जैन ने जहां होटल लेमन ट्री को शिवपुरी में लाने की पहल की जिसके बारे में धमाका ने पहले खुलासा किया था जबकि अब मुंबई के बहु चर्चित और विदेशी सैलानियों के बीच खासे पॉपुलर होटल ताज को भी शिवपुरी में लाने की कवायद जारी है। स्थानीय छतरी की खाली पड़ी विशाल भूमि में ही होटल ताज आकार ले सकता है। उससे अनुबंध की तरफ तेजी से कदम बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में mpt का होटल टूरिस्ट विलेज ही पर्यटकों की पहली पसंद बनकर उभरा है। जहां टाइगर आने के बाद अब पर्यटकों के आने की शुरुआत हो चुकी है। पर्यटक यहां रुकने के बाद माधव टाइगर रिजर्व को द ग्रेट सिंधिया द्वारा भेंट की गई दो जीप के माध्यम से बुकिंग कर पार्क घूमते देखे जा रहे हैं। इस mpt के होटल की स्थापना माधव टाइगर की स्थापना करवाते समय कलश वासी श्रीमंत माधव राव सिंधिया ने करवाई थी।
टाइगर होने लगे कैमरे में कैद
धमाका की खबर की पुष्टि इस बात से होती है कि जिस मादा टाइग्रेस के शिकार करते फुटेज बीते रोज सामने आए वह एक यू ट्यूबर के कैमरे में कैद हुई थी और इस तरह के वायरल वीडियो से पर्यटकों की संख्या बढ़ती है ऐसा एक्सपर्ट बताते हैं।
कूनो में चीता, माधव में टाइगर
माधव में टाइगर, कूनो में चीते होना शिवपुरी के लिए फायदे की बात होगी। क्योंकि कूनो के नेशनल पार्क की शिवपुरी से दूरी सिर्फ 55 किमी है जबकि माधव में टाइगर होने से रण थंबोर के पर्यटक भी दोहरा लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ शिवपुरी में मौजूद डेढ़ सैकड़ा तेंदुए, चांद पाठा झील में मगरमच्छ भी देश विदेश के पर्यटकों के आकर्षण होंगे।
हवाई अड्डा, सड़कें जल्द ले आकार तो बने बात
शिवपुरी की तरफ पर्यटक रुख करें इसके लिए सड़कों के बेहतर निर्माण की जरूरत है। झांसी रोड, पोहरी श्योपुर रोड, जयपुर कोटा, गुना ग्वालियर फोरलेन को संवारने की जरूरत है। जिनकी खराब हालत के चलते कार जैसे छोटे वाहन अक्सर दुर्घटना के शिकार होते हैं। इसके अलावा हवाई अड्डा भी जल्द आकार ले तो उचित होगा।
अनेक झरने, किले, पुरातत्व के वैभव
शिवपुरी जिले में अनेक ऐतिहासिक धरोहर मौजूद हैं। पवा, भदैया कुंड, भूरा खो, सुल्तान गढ़ वाटर फॉल के झरने मनमोहक हैं तो वहीं नरवर, करेरा आदि के किले, सुरवाया की गढ़ी, पोहरी का जल मंदिर, गणेश मंदिर, मड़ीखेड़ा बांध, चुड़ैल छाज, संगमरमरी छतरियां, पिछोर का धाय महादेव मंदिर सहित अनेक ऐतिहासिक स्थल पर्यटकों को रुकने पर मजबूर करेंगे। 
ये सब हुआ तो बढ़ेगा रोजगार
उपरोक्त प्लान के अनुसार काम हुआ तो जिले में कई तरह के काम बढ़ेंगे। जिसमें मानव श्रम की आवश्यकता होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129