
#धमाका बड़ी खबर: पत्रकार साथी योगेंद्र पांडे के होनहार सुपुत्र अनुज पांडे ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर किया स्थायी कमीशन हासिल
शिवपुरी। जिले की करेरा तहसील के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार योगेन्द्र पांडे के परिवार में उनके होनहार बेटे ने खुशियों की झड़ी लगा दी है। करेरा की पत्रकारिता के आधार स्तंभ योगेन्द्र जी आज भी मीडिया के साथियों की अग्रिम पंक्ति में शामिल हैं उनके बेटे ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है। दरअसल पत्रकार साथी योगेंद्र पांडे के सुपुत्र अनुज पांडे ने एक वर्ष की कड़े प्रशिक्षण के बाद ( सैन्य अकादमी ओटीए गया बिहार में) 8 मार्च को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर स्थायी कमीशन हासिल कर लिया। यह उपलब्धि पांडे परिवार और नगर को गौरवान्वित करने वाली है। करेरा के प्राचीन हनुमान बगीचा सरकार की कृपा से कड़ी तपस्या का ये प्रतिफल माना जा रहा है। होनहार युवा अनुज पांडे को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनाए जाने पर नगर में हर्ष का माहौल है। धमाका के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला और टीम की तरफ से प्रिय अनुज के उज्ज्वल स्वर्णिम भविष्य की मंगलकामनाएँ हार्दिक बधाई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें