शिवपुरी। महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा शिवपुरी द्वारा फाल्गुनी हाट बाजार मेले का आयोजन 27 मार्च गुरुवार को शिव मंदिर टॉकीज के प्रांगण में किया गया जिसमें स्थानीय बहनों ने एवं बाहर से आई बहनों ने अपने स्टाल लगाए और सभी महिलाओं ने अपनी-अपनी पसंद की जमकर खरीदारी की साथ ही सभी ने स्वादिष्ट चाट चौपाटी का आनंद लिया बच्चों ने झूले एवं गेम खेलकर भरपूर आनंद लिया मेले के विशेष आकर्षण थे गणगौर की खरीदारी पैथोलॉजी स्टॉल यहां अनेक प्रकार की जांच कम से कम लागत में ₹20 से शुरू की गई थी एक मूक बधीर बिटिया द्वारा लड्डू गोपाल की सुंदर-सुंदर पोशाके पेंटिंग्स और बहुत सुंदर-सुंदर उसकी हस्तशिल्प वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई मेले में मुख्य अतिथि के रूप में डीएफओ मैडम प्रियांशी सिंह राठौड़ एवं डॉ कल्पना रही जिनका स्वागत शाखा की अध्यक्ष मधुमित्तल एवं सचिव रीता गर्ग द्वारा किया गया कोषाध्यक्ष अलका नाहटा, सुनीता भाडावत, एवं रेखा अग्रवाल द्वारा पुष्पमाला पहना कर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया हमारी शाखा की फाउंडर मेंबर मृदुल राठी भाभी का भी पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया गया साथी मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए एवं मैले का मुख्य आकर्षण लकी ड्रा भी आयोजित हुआ जिसमें विजेताओं को सुनियोजित इनाम भी दिए गए
संस्था की अध्यक्ष मधु मित्तल एवं सचिव रीता गर्ग ने बताया की नारी सशक्तिकरण के साथ-साथ महिलाओं को उनके हूनर दिखाने के लिए हमने यह फाल्गुनी मेले का आयोजन किया जिसमें न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को पहचान बनाने का अवसर मिला वर्णन बाहर से पधारे हुए बहुत सारे वेंडर्स ने अपने अपने उत्पाद लगाकर सबको खरीदारी करने का मौका दिया
मेले का संचालन कविता मित्तल ने किया एवं मंच का संचालन अलका नाहटा जी ने किया शाखा की सभी बहनों के सहयोग से हम इतना बड़ा आयोजन कर सके इसके लिए मैं सभी शाखा की बहनों की बहुत-बहुत आभारी हूं

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें