* अनिल कुशवाह कार्यकारिणी सदस्य
* लगा बधाइयों का ताँता
शिवपुरी। फोटोग्राफऱ एसोसिएशन फोटोग्राफर इकाई द्वारा संघटन के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र जोशी द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रवि चौहान को फोटोग्राफर एसोसिएशन का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया और अनिल कुशवाह को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया, उन्हे नियुक्ति पत्र प्रदान कर संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सभी फोटोग्राफरों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत कर उन्हें बधाइयाँ दी हैं! फोटोग्राफर एसोसिएशन उपाध्यक्ष रवि चौहान एवं अनिल कुशवाह ने सभी वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि हम आपको विश्वास दिलाते हैं आपके द्वारा सौंपे गए दायित्व का निर्वहन पुर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करेंगे!इस अवसर पर फोटोग्राफर एसोसिएशन के कार्यकारिणी पदाधिकारी सचिव नितिन शर्मा, कोषाध्यक्ष अंकित जैन, मीडिया प्रभारी सुनील कुशवाह,सह सचिव राहुल भोला,कार्यकारिणी सदस्य विवेक श्रीवास्तव जी, जगताप भाई,बैठक में उपस्थित थे फोटोग्राफरों को संम्बोधित करते हुए कहा है कि अपने कर्तव्य का निष्ठा के साथ पालन करने का आव्हान किया, सभी के साथ मिलकर काम करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें