शिवपुरी। ग्रीष्म ऋतु की शुरुआत हो गई है। तेज धूप चुभने लगी है। लोगों ने पंखे, कूलर, एसी की सर्विस करवा ली है या फिर नगर के निष्का सेल्स आइस फैक्ट्री के सामने विष्णु मंदिर रोड या विजय वर्गीय फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स दो बत्ती चौराहा छतरी रोड से कुलर, पंखे, एसी क्रय करते देखे जा रहे हैं। ऐसे में इंसान भले ही अपनी गर्मी बचाने की कोशिश कर रहा हो लेकिन पक्षी जिन्हें दाना पानी की जरूरत होती है उनके लिए भीसोचना आवश्यक हो गया है। इसमें एक और बात ये है कि पक्षी भोजन भले ही कहीं भी कर लें लेकिन उन्हें पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। इसलिए घर के आंगन, बाग बगीचे या छतों पर पानी के लिए सकोरे रखना उन्हें रोज ध्यान से पानी से भरना आवश्यक हो गया है। इस दिशा में पहले कदम "कपड़ा व्यापार संघ शिवपुरी" ने उठा लिया है। संघ ने पक्षियों को पानी हेतु सभी कपड़ा व्यापारियों को एक-एक "सकोरा" वितरण किया।
कपड़ा व्यापार संघ के नवीन अध्यक्ष श्री यशवंत जैन जी की पहल पर सभी व्यापारियों को एक-एक सकोरा वितरण किया गया।धमाका की चीफ एडिटर विपिन शुक्ला ने उनके इस कदम को समय पर उठाने के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें