अशोकनगर। नगर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई के दौरान श्रीमती गुड्डीबाई खुशी के आँसू नहीं रोक पाईं और भावुक हो गई। उन्होंने मंत्री सिंधिया को धन्यवाद दिया कि कैसे उनकी त्वरित कार्रवाई से गुंडों द्वारा कब्जाई गई उनकी जमीन उन्हें वापस मिली। एसडीएम अशोकनगर की सहायता से न केवल कब्जा हटाया गया, बल्कि जनसुनवाई शिविर में ही उन्हें जमीन पट्टे का प्रमाण पत्र भी सौंपा गया, जो अब अमल में आ चुका है।सिंधिया ने गुड्डी बाई को गले लगाकर दिलासा दिया और आश्वासन दिया कि जनता की रक्षा के लिए वे हमेशा खड़े रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें