इस आयोजन के दौरान परिषद की नवीन कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ, जिसे चुनाव अधिकारी श्री अमित खंडेलवाल ने संचालित किया।
सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारियों का चयन किया गया।
* अध्यक्ष: श्री अक्षत बंसल (नालंदा अकादमी)
* सचिव: C A श्री अखिल गोयल
* कोषाध्यक्ष: श्री गोविंद सिंह तोंगर (मै.शत्रुधन सिंह कंस्ट्रक्शन)
कार्यक्रम में परिषद के वरिष्ठ एवं सम्माननीय सदस्य श्री सत्यप्रकाश
अग्रवाल (सेवानिवृत्त अध्यक्ष), श्री संदीप जैन (सेवानिवृत्त सचिव), श्री निशित गोयल (सेवानिवृत्त कोषाध्यक्ष) सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में परिषद के सदस्य उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से—विजय कुमार गुप्ता, युगल गर्ग, विजय वर्मा, आकाश गुप्ता, आयुष अग्रवाल,
एकांश मंगल, हर्षित बंसल, अर्पित बंसल, निखिल सिंघल, विशाल गुप्ता, जितिन गुप्ता, विजेंद्र सिंह दांगी, आशुतोष सर्राफ, अमित गोयल, संदीप गुप्ता, धनुष गुप्ता, नीलेश सांखला आदि शामिल रहे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अक्षत बंसल ने अपने संबोधन में परिषद के सेवा और सामाजिक विकास के उद्देश्यों को दोहराते हुए कहा कि संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक संवर्धन के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देगा।
समारोह के अंत में सद्भावना भोज का आयोजन किया गया, जहां सभी सदस्यों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का समापन "वंदे मातरम्" के सामूहिक गान के साथ हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें