Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: नव संवत्सर पर होगा भूमिया बाबा प्रांगण हवाई पट्टी रोड पर जल अभिषेक

शनिवार, 29 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। विश्व गीता प्रतिष्ठानम्  के तत्वाधान में संचालित गीता स्वाध्याय मंडल शिवपुरी द्वारा, एवं यशस्वी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव  की परिकल्पना को साकार करने के लिए नव वर्ष सम्वत्  2082 शाके 1947 दिनांक 30 मार्च 2025 रविवार को भूमिया बाबा प्रांगण हवाई पट्टी के पास झांसी रोड शिवपुरी मनाया जा रहा है। सूर्योदय से पूर्व सैकड़ो भक्त विधिपूर्वक भगवान सूर्य का अभिषेक, अर्घ्य, देकर अपने जीवन को सार्थक बनायगे ।  सतयुग में इसी दिन हुआ था ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि की रचना का आरंभ , त्रेता युग में प्रभु श्री राम द्वारा वानरों का विशाल सशक्त संगठन बनाकर राक्षसी आतंक का विनाश किया गया । अधर्म पर धर्म की विजय हुई और रामराज्य की स्थापना हुई, द्वापर युग में युधिष्ठिर संवत  का आरंभ महाभारत के धर्म युद्ध में धर्म की विजय हुई और राज्य सूय यज्ञ के साथ युधिष्ठिर संवत् प्रारंभ हुआ । कलयुग में विक्रम संवत का आरंभ विराट विक्रमादित्य की नवरत्न सभा द्वारा हिंदू काल गणना सूक्षमतम से विराटतम का किया और कलयुग में सम्राट विक्रमादित्य का विक्रम संवत का आरंभ आज के दिन से ही किया गया । हिंदू काल गणना सूर्य और चंद्र दोनों की गति पर आधारित विश्व की सबसे व्यापक काल गणना है ।भारतीय संस्कृति एवं सनातन के नव संवत्सर के महत्व एवं काल की गणना ,हिंदू समाज को जानकारी होना आवश्यक है क्योंकि हम कोई भी अनुष्ठान ,धार्मिक कार्य करते हैं तो संकल्प लेते समय हम  काल की गणना का उच्चारण करते हैं लेकिन हम नहीं जानते कि यह क्या है इसको जानना आवश्यक है हिंदू मासो का नाम करण भी  नक्षत्र के नाम पर जिस मास में जिस नक्षत्र में चंद्रमा पूर्ण हो वह मांस इस नक्षत्र के नाम से जाना गया जबकि विदेशी मासो का नामकरण किसी राजा ,देवी देवता ,त्यौहार या किसी शब्द के नाम पर हुआ ।
विश्व गीता प्रतिष्ठानम् के केंद्रीय उत्सव प्रमुख 
पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया है कि बड़े हर्ष का विषय है कि प्रातः 6:00 बजे स्वस्तिवाचन मंगल पाठ, 6:08 बजे हैमाद्री संकल्प, शंखनाद, 6:13 बजे सूर्य अभिषेक  अर्घ्य एवं पूजन चंदन अक्षत एवं पुष्प समर्पण कर भगवान भास्कर के 12 नाम से प्रणाम किया जाएगा ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि का आरंभ इसी दिन से हुआ इसलिए ब्रह्मा जी को ओमकार का उच्चारण तीन बार कर याद किया जाएगा ।श्रीमद्भगवद् गीता के पुरुषोत्तम योग का पाठ , आरती शंख वादन एवं झालर की झंकार से की जाएगी पुष्पांजलि जय घोष एवं कल्याण मंत्र से इस कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा सभी भक्त देव दर्शन एवं नूतन वर्ष की शुभकामनाएं सहित मिलन समारोह आदि विशेष विधि पूर्वक कराया जाएगा अनुरोध है कि सभी पुरुष सफेद व महिलाएं पीले केसरिया लाल वस्त्र पहनकर कार्यक्रम की भव्यता में सहयोग प्रदान करेंगे ।  विश्व गीता प्रतिष्ठानम् का नूतन वर्ष अभिनंदन समारोह कार्यक्रम मध्य प्रदेश के हर जिले में एवं देश में भव्यता पूर्ण मनाया जा रहा है । विषय गीता प्रतिष्ठानम् के केंद्रीय स्वाध्याय  प्रमूख पंडित रमेश कोठारी, ज़िला संयोजक ओम प्रकाश शिवहरे, मण्डल संयोजक सुनील भार्गव एवं अवधेश सक्सेना ने शिवपुरी के धर्म प्रेमी नागरिकों से नव संवत्सर कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129