Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: मप्र शिक्षक संघ की महिला पदाधिकारियों से अभद्रता करने वाले सहायक आयुक्त पर एफआईआर दर्ज की जाए

गुरुवार, 20 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* श्योपुर में हुई घटना को लेकर शिवपुरी में आक्रोश, मप्र शिक्षक संघ हुआ मुखर
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के समीपस्थ श्योपुर जिले में 12 मार्च को मप्र शिक्षक संघ के पदाधिकारियों जिनमें महिला पदाधिकारी भी शामिल थीं, के साथ अभद्रता करने वाले ट्राइवल के प्रभारी सहायक आयुक्त श्रीलाल राम मीणा पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग संघ की शिवपुरी इकाई ने की है और इस घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा की है। जिलाध्यक्ष वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि 12 मार्च को श्योपुर जिले की नवनिर्वाचित मप्र शिक्षक संघ की इकाई जब जिले के अधिकारियों से समस्याओं के निराकरण के संबंध में मिल रही थी। इस दौरान जब सहायक आयुक्त मीणा से मिलने पहुंचे तो उनके द्वारा महिला पदाधिकारियों से अभद्रता की गई। यहां तक कि संगठन को फर्जी तक कहा गया। जिला मीडिया प्रभारी नीरज सरैया ने कहा कि शिक्षकों के साथ अशोभनीय, अभद्रतापूर्व व्यवहार संपूर्ण शिक्षक समाज के लिए चिंताजनक है और यह घटना बताती है कि श्योपुर जिले के शिक्षक कितनी अपमानजनक स्थिति में कार्य कर रहे होंगे। शिक्षक संघ की शिवपुरी इकाई ने मीणा के इस व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव से उक्त अधिकारी को तत्काल हटाकर सख्त कार्यवाही की मांग की है। मांग करने वालों में मप्र शिक्षक संघ के जिला सचिव अनिल गुप्ता, उपाध्यक्ष अनूप सिंह परिहार, रोहित मेहते, नीरज बंसल, विपिन पचौरी, बलवीर सिंह तोमर, भरत धाकड़, गिर्राज कुशवाह, शिवकुमार श्रीवास्तव, इंदु पाराशर, प्रज्ञा मौर्य, श्वेता गुप्ता, कल्पना शर्मा आदि शामिल हैं।
अधिकारी कर्मचारी जिला शाखा शिवपुरी ने भी की हटाने और केस दर्ज करने की मांग, बुलाई बैठक
इधर श्योपुर में महिला पदाधिकारियो से अश्लील गाली देने वाले ट्रायवल प्रभारी आयुक्त मीणा को हटाकर एफआईआर करने की माँग 
शिवपुरी श्योपुर में गत दिवस मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी श्योपुर के प्रभारी सहायक आयुक्त लालजी राम मीना से अपनी समस्याओं के अवगत कराने पहुंचे तो श्योपुर के हिटलर अधिकारी यह कहने लगे कि आप यहां कैसे आए मैं नहीं मानता किसी संगठनों फंगठन को सारे संगठन फर्जी है।मध्य प्रदेश शिक्षक संगठन कहाँ की मूली है। और मैं नहीं मानता ऐसे राष्ट्रवादी फास्ट - वादी संगठनों को एक महिला पदाधिकारी ने बताया कि सर ऐसे न बोले यह राष्ट्रवादी संगठन है और बार-बार शिक्षकों को बैठकर कोसते रहे उन्होंने कहा कि मेरे यहां कोई संगठन नहीं लगता आप या कैसे चले आए प्रतिनिधि मंडल में जिले की महिलाएं भी शामिल थी मीना जी यह भूल गए की प्रतिनिधि मंडल में महिला भी शामिल है और और महिलाओं से गालियां देते रहे महिला पदाधिकारी ने कहा सर आप महिलाओं की कद्र करना सीखें हमें गालियां क्यों दे रहे हैं फिर अधिकारी की गुस्सा शांत नहीं हुई तो उसे कहा की यहा से निकाल दूंगा चुपचाप चली जाओ जाओ उन्होंने गुस्से में आकर उन महिलाओं से अश्लील गालियां देते रहे हम अश्लील गलियों कोलिख नहीं पा रहे हैं हम लिखने में मजबूर है अधिकारी कर्मचारी जिला शाखा शिवपुरी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा ने मुख्यमंत्री जी डॉक्टरमोहन यादव जी को पत्र लिखकर श्योपुर ऐसे हिटलर अधिकारी लालजी राम मीणा पर FIR की मांग की हैतथा तत्काल श्योपुर से हटाकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है उन्होंने इस संबंध में तत्काल सभी कर्मचारी संगठनो की एक आपात बैठक शिवपुरी के मध्य प्रदेश शिक्षक संघ कार्यालय पर रविवार को 2:00 बजे रखी गई है जिसमें आगामी रणनीति परसभी संगठनों से चर्चा की जावेगी।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129