नरवर। गुरुकुल स्कूल ऑफ स्टडी में भव्य वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करैरा के लोकप्रिय विधायक श्री रमेश खटीक जी रहे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के संस्थापक श्री हरिशंकर गुप्ता जी ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं गणेश जी पर पुष्पहार एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई इसके उपरांत स्कूल प्रबंधक श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी द्वारा उसे पहाड़ से मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि का स्वागत किया गया।
समारोह में विद्यालय के मेधावी और अनुशासित छात्रों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। इनमें मोस्ट रेगुलर स्टूडेंट, मोस्ट डिसिप्लिन स्टूडेंट, एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, राइजिंग स्टार अवॉर्ड जैसी प्रमुख श्रेणियां शामिल रहीं। हर कक्षा के पाँच-पाँच चयनित छात्रों को इन पुरस्कारों से नवाजा गया।
सिर्फ छात्र ही नहीं, बल्कि विद्यालय के समस्त शिक्षकों को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती सारिका जैन और श्रीमती अर्चना जैन को प्राइड ऑफ गुरुकुल अवार्ड के सम्मान से नवाजा गया ! स्कूल में 10 वर्ष पूर्ण कर रहे श्री नरेंद्र सक्सेना श्री प्रवेश खटीक श्रीमती पूजा गुप्ता कुमारी संस्कृति राठौर श्रीमती मधु शर्मा श्रीमती किरण सेन को लॉन्ग सर्विस सर्विस अवॉर्ड से नवाजा गया !
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने अपने संबोधन में विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए छात्रों को मेहनत और अनुशासन का महत्व समझाया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता श्री धीरज गुप्ता श्री रोहित गुप्ता, शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें