
#धमाका न्यूज: सोनू ने एसपी को दिया ज्ञापन, साहब मुझे झूठा फंसा रहा है योगेश
शिवपुरी। सोनू उर्फ धनंजय शर्मा पुत्र श्री हरिवंश शर्मा निवासी ग्राम कूड़ा पाड़ौन थाना तेंदुआ तहसील कोलारस जिला शिवपुरी ने बीते रोज 19 मार्च को एसपी अमन सिंह के नाम एकज्ञापन भेंट किया है। जिसमें लिखा है कि उसे झूठा फसाने के लिए योगेश शर्मा ने एक भोले भाले आदिवासी से शिकायत करवाई है कि उसकी भूमि पर मैं कब्जा कर रहा हूं जबकि ये बात निराधार है। बल्कि योगेश और उसके परिजनों से उनका एक पुराना विवाद चल रहा है जो कोर्ट में विचाराधीन है जिसमें मेरी गवाही है इस गवाही को न दु इसका दवाब बनाने मुझे झूठा फसाने सुनियोजित शिकायत करवाई है।(सुनिए मीडिया से क्या कहा सोनू शर्मा ने।)

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें