गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज फिर एक नया अंदाज़ देखने को मिला। राजनीति में अपनी सक्रियता के बाबजूद आनंद के पलों को कभी न गवाने के लिए मशहूर सिंधिया इस बार बमोरी, गुना में भील और भिलाला आदिवासी समाज के साथ पारम्परिक आदिवासी नृत्य करते हुए नजर आए। साथ ही ढोल पर थाप भी दी।
सिंधिया ने आदिवासी समाज के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा –
“जो आज भारतवर्ष का नाम है, उस पर ताज मेरा आदिवासी समाज है!” उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों को भी सलाम किया।
👉 वीडियो देखें और जानें,कैसे सिंधिया ने आदिवासी समाज के साथ मनाया खास पल!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें