Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: शहर के घोसीपुरा में संचालित 2 क्लिनिक पर डाले ताले, "मान्या क्लिनिक" और "माधोगिरी गोस्वामी" के क्लिनिक स्वास्थ्य विभाग ने किए सील

शनिवार, 29 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी 28 मार्च 2025। कलेक्टर रवीन्द्र  कुमार चौधरी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहरी क्षैत्र में संचालित हो रही दो अवैध क्लिनिकों पर छापमार कार्यवाही कर सील कर दिया। इसके साथ ही क्लिनिक पर मिले एक्सपायरी डेट की फूड सामग्री को तत्काल प्रभाव की विनिष्टि करण किया जा कर क्लिनिक संचालक को नियमानुसार पंजीयन कराने के निर्देश दिए। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जिले में संचालित हो रही अवैध क्लिनिकों के विरूद्ध तत्काल प्रभाव से प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिसके परिपालन में स्वंय सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर के नेतृत्व में जिला मलेरिया अधिकारी लालजू शाक्य, एएसओ आईपी गोयल, फर्मासिस्ट सोमनाथ गौतम की चार सदस्यीय टीम बनाई जाकर कार्यवाही प्रारंभ की गई।
घोसीपुरा में संचालित हो रही मान्या क्लिनिक
 शिवपुरी शहरी क्षैत्र के घोसीपुरा में संचालित हो रही मान्या क्लिनिक पर छापामार कार्यवाही की गई जिसके संचालक राजेन्द्र शाक्य से क्लिनिक पंजीयन के दस्तावेजों के साथ उपचार करने हेतु वैध दस्तावेजों की मांग की गई, लेकिन वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सके। इसके अतिरिक्त उनके क्लिनिक पर आयुर्वेदिक फूड सामग्री भी रखी हुई थी जिसमें पैकिंग सामग्री एक्सपायरी डेट की थी। इस सामग्री को खाद्य निरीक्षक आशुतोष मिश्रा को बुलाया जाकर परीक्षण कराया गया। सामग्री को एक्सपायरी डेट की होने के कारण तत्काल प्रभाव से विनिष्ठिकरण की कार्यवाही की गई तथा क्लिनिक संचालक को फूड का पंजीयन नियमानुसार कराए जाने के निर्देश दिए। उसके बाद क्लिनिक को सील करने की कार्यवाही की गई।
घोसीपुरा में माधोगिरी गोस्वामी का क्लिनिक भी किया सील 
सीएमएचओ शिवपुरी ने बताया कि घोसीपुरा में ही संचालति एक अन्य क्लिनिक पर छापामार कार्यवाही की गई जिसमें क्लिनिक संचालक माधोगिरी गोस्वामी द्वारा क्लिनिक पंजीयन सहित आवश्यक दस्तोवज प्रस्तुत न कर पाने के कारण सील कर दिया गया। 
जारी रहेगी अवैध क्लिनिकों के विरूद्ध कार्यवाही: सीएमएचओ
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में अवैध क्लिनिकों के विरूद्ध प्रारंभ हुई यह कार्यवाही की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129