मंदिर पर मिले भक्त, तैयारी भी दिखाई दी जारी
यहां पंचमी से सप्तमी तक पैर रखने को जगह नहीं मिलती इससे बचने के लिए भक्तों ने पहले दिन से दरबार में हाजरी लगानी शुरू कर दी। आज भी कई व्यवसाई और लोग दर्शन करने पहुंचे। इधर मंदिर के मुख्य द्वार पर भक्त जन तैयारी में जुटे दिखाई दिए। आयोजन मंडल के युवा तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे थे।
पेड़े भरकर जाते दिखे भक्त
देश की विशेषता भगवान के प्रति गहरी आस्था होना है। जिससे देशवासी बडी से बडी मुश्किल से आसानी से निपट लेते हैं। आज मंदिर के सुदूररास्ते पर लाल मिट्टी, पथरीले रस्ते में गर्मी के बीच महिलाओं और पुरुषों को ध्वजा के साथ पेड़े भरते मंदिर जाते देखा गया।
द्वार पर मिली एंबुलेंस, मंदिर पर दमकल
इधर झांसी रोड करई के मुख्य द्वार से ही इस बार इंट्री मिलेगी। यहां सुरक्षा इंतजाम के क्रम में मुख्य द्वार पर एक एंबुलेंस दिखाई दी। जबकि मंदिर के पास दमकल खड़ी थी और कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात दिखे।
ठाकुर बाबा से बांकडे गेट के पहले तक नहीं बनी सड़क, काम जारी, मंदिर से लौटकर धमाका की रिपोर्ट
जब टीम करबला से झांसी लिंक रोड पर पहुंची तो सड़क निर्माण कार्य तेजी से होता देख खुशी हुई। इस पर गिट्टी डाली जा रही थी जबकि कुछ आगे से डामरीकरण हुआ मिला। लेकिन कुछ आगे से ठीक बांकडे हनुमान मंदिर के गेट के पास तो सड़क बेहद खराब स्थिति में दिखाई दी।जब वापसी में टीम शाम को आई तो करबला के निकट डामरीकरण हो चुका था। उधर गिट्टी बिछाकर रोलर चलाने का काम ठाकुर बाबा की टेक की तरफ बढ़ता दिखा हालांकि लगता नहीं है कि जब 3 से 5 तारीख तक बलारी पर भक्तों का सैलाब उमड़ेगा तब तक सड़क बन पाएगी। इधर बांकडे से लेकर फोरलेन तक जरूर डामरीकरण किया जा चुका है लेकिन सेफ्टी कार्य नहीं हुए जिससे रात को हादसे की संभावना रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें