* निजी स्कूलों द्वारा पुस्तक, स्टेशनरी, यूनिफोर्म सहित अन्य सामग्री क्रय करने की बाध्यता और फीस संबंधी शिकायतों के लिए डीईओ ने गठित किए 9 कंट्रोल रूम
शिवपुरी। यदि आपके बच्चे सीबीएसई, आईसीएससी या अन्य किसी बोर्ड द्वारा संचालित निजी स्कूलों में अध्ययनरत हैं और इन स्कूलों द्वारा गाइड लाइन के विपरीत पुस्तक, स्टेशनरी, यूनिफॉर्म या अन्य सामग्री क्रय करने हेतु बाध्य किया जा रहा है या फिर स्कूल की मनमानी फीस संबंधी किसी प्रकार की शिकायत है तो अब आपको शिकायत दर्ज कराने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। जिला शिक्षा विभाग अब ऑनलाईन शिकायतों को स्वीकार कर नियमानुसार निराकरण और कार्यवाही करेगा। निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर विभाग ने पिछले शैक्षणिक सत्र में भी दिशा निर्देश जारी किए थे, लेकिन विभिन्न संगठनों व अन्य माध्यमों से विभाग को जानकारी मिली कि कतिपय निजी स्कूलों द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। यही कारण है कि डीईओ समर सिंह राठौड़ ने अब जिला स्तर से लेकर विकासखण्ड स्तर पर 9 कंट्रोल रूम गठित कर दिए हैं। इन कंट्रोल रूम पर जिला स्तरीय अधिकारियों सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी तैनात रहेंगे। जिनके मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी भी विभाग ने जारी की है। कोई भी शिकायत होने पर अभिभावक इन सोशल साइट माध्यमों से ऑनलाईन शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके अलावा जारी नंबरों पर फोन लगाकर भी अपनी आपत्ति अधिकारियों को बता सकेंगे जिस पर सुनवाई कर विभाग कार्यवाही करेगा।
जिला मुख्यालय से विकासखण्ड तक इन अधिकारियों के नंबरों पर करें शिकायत
जिला शिक्षा अधिकारी राठौड़ द्वारा जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम का प्रभारी सहायक संचालक शालिनी दिनकर को बनाया गया है जिनका मो. नं. 7869787862 है और उनके साथ जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी अतर सिंह राजौरिया भी रहेंगे जिनका मो. नं. 9893092019 है। जबकि ईमेल-zskshivpuri@gmail.com पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी।
ये हैं विकासखंड केंद्रों के नंबर
अब विकासखण्ड की बात करें तो कोलारस में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी-राहुल भार्गव -8966951963, बी.आर.सी.सी.-के.पी. जैन -9826236301, ईमेल: brcckolaras11@gmail.com, बदरवास में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी-ए.के. रोहित -9425488254 बी.आर.सी.सी.-अंगद सिंह तोमर -8085603045 ईमेल-brcbaderwas@rediffmail.com खनियाधाना में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी-प्रकाश सूर्यवंशी -9424784558, बी.आर.सी.सी.-संजय कुमार भदौरिया -9425490179 ईमेल-brcckhaniadhana@gmail.com, पिछोर में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी-विनोद गुप्ता -9406980006, बी.आर.सी.सी.-सुरेश गुप्ता -8959619805 ईमेल- brcc.pichhore1@gmail.com
करैरा में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी-स्वीटी मंगल -7354046495, बी.आर.सी.सी.-विनोद तिवारी -7000407828 ईमेल-brcckarerashiv@gmail.com,
नरवर में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी-रामकृष्ण शिवहरे -9981494517, बी.आर.सी.सी.-प्रदीप अवस्थी -9893822681 ईमेल-brcc.narwar@gmail.com,
पोहरी में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी-अवधेश तोमर -9893709856, बी.आर.सी.सी.-शिवचरण लाल जाटव -7000560737 ईमेल-pohari.brcc@gmail.com, और शिवपुरी में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी-मनोज निगम -9425764636, बी.आर.सी.सी.-बालकृष्ण ओझा -7024862950 ईमेल-brccshivpuri@gmail.com पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
कोचिंग पढ़ा रहे शिक्षकों पर भी कारवाई
जिला शिक्षा विभाग के ये क्रंटोल रूम सिर्फ निजी स्कूलों की मनमानी की शिकायतें ही संज्ञान में नहीं लेंगे, बल्कि शिक्षकों द्वारा कोचिंग या प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने संबंधी शिकायत की अभिभावक यहां दर्ज करा सकेंगे। इन शिकायतों की जांच के बाद संबंधित शिक्षकों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि कई अभिभावकों द्वारा इस तरह की शिकायतें भी विभाग को मिली हैं जहां कतिपय शिक्षकों द्वारा नियम विरूद्ध ट्यूशन या कोचिंग संचालित की जा रही हैं।
इनका कहना है
समय-समय पर निजी स्कूलों को निर्देश प्रसारित किए गए थे, परंतु विभिन्न संगठनों व अन्य माध्यमों से शिकायत प्राप्त हुई हैं। कुछ निजी स्कूलों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा। हमने जिला स्तर से लेकर विकासखण्ड स्तर तक 9 कंट्रोल रूम गठित किए हैं, जहां अभिभावक फोन या ऑनलाईन मैसेंजर एप के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकेंगे। कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षकों की शिकायत मिलने पर जांच उपरांत कठोर कार्यवाही होगी।
समर सिंह राठौड़
जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी
शिवपुरी-/ जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश बनाया कंट्रोल रूम ..स्कूल कोर्स एवं ड्रेस एक ही दुकान से लेने के लिए अभिभावकों को नही कर सकेंगे अब स्कूल संचालक बाध्य ।यदि ऐसा कोई करता है तो इन नंबरों पर कर सकते है शिकायत। वहीं एक सवाल यह भी है की अगर स्कूल का कोर्स एवं ड्रेस एक य दो दुकान पर ही उपलब्ध रहेगा तो ऐसे मे अभिभावक क्या करेंगे एवं जिला प्रशासन क्या मदद कर सकेगा। भले ही स्कूल संचालक बाध्य न करे लेकिन हालात ऐसे होंगे कि सीमित दुकान पर उपलब्धता होने कारण मनमानी कीमतें पेरेंट्स से बसूली जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें