* जो कॉल सेंटर दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर में लगता था वह अब अशोकनगर में स्थापित होगया हैं- सिंधिया
अशोकनगर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए आज अशोकनगर जिले को रोजगार के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात प्रदान की है। सिंधिया ने शहर के लॉ कॉलेज में स्थापित किए गए बीपीओ के चार कॉल सेंटर्स वोडाफोन, एयरटेल, जियो और बीएसएनएल —का विधिवत शुभारंभ किया है। इस कॉल सेंटर के माध्यम से जिले के सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलने जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि “आज मेरे लिए बेहद भावुक और गर्व का क्षण है, लोकसभा चुनाव के दौरान मैंने आपसे जो वादा किया था, आज उसे पूरा करने की खुशी महसूस कर रहा हूं।” अब हमारे बेटे बेटियों को अपना सपना पूरा करने के लिए दूसरे शहरों में नहीं भटकना पड़ेगा। वे अपने जिले में आत्मनिर्भर बनेंगे और देश दुनिया में अशोकनगर का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान सिंधिया के साथ कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी मौजूद रहे।
*कॉल सेंटर को बताया विकास का डिजिटल हाईवे
सिंधिया ने अपने भाषण में कहा कि जो प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विश्व के साथ जोड़ने का जो सपना देखा है, उसकी शुरुआत आज अशोकनगर से हो रही। इसलिए इस पहल को मैं विकास का डिजिटल हाईवे मानता हूं। सिंधिया ने कहा आज जब मैंने कॉल सेंटर्स के कमरों में प्रवेश किया तो मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया। आज अशोकनगर ने दिखा दिया कि ग्वालियर - चंबल के बच्चों में भी असीम संभावनाएं हैं। इस दौरान सिंधिया ने कार्यक्रम में उपस्थित वोडाफोन, एयरटेल, जियो और बीएसएनएल के प्रतिनिधियों को अच्छा वातावरण तैयार करने के लिए धन्यवाद दिया।
*एक साल के भीतर एक हजार से ज्यादा लोगों देंगे रोजगार- सिंधिया
मंत्री सिंधिया ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में इस कॉल सेंटर में 250 लोगों को प्रशिक्षण देकर नौकरी दी जा रहा है। आने वाले एक साल के भीतर इस आंकड़े को हम 1 हजार के पार पहुंचाएंगे। साथ ही आगामी एक - डेढ़ साल में हम इस सेंटर को स्थाई बिल्डिंग में शिफ्ट करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने अशोकनगर के युवाओं से कहा कि अब आपको नौकरी की तलाश में बाहर जाने की जरूरत नहीं है, नौकरी आपकी तलाश में चलकर यहां आएगी।
*नौकरी मिलने पर युवाओं ने दिया सिंधिया को धन्यवाद
एयरटेल बीपीओ में काम करने वाले अनिल यादव ने नौकरी मिलने पर मंत्री सिंधिया को अपनी ओर धन्यवाद दिया। अनिल पूर्व में एक स्कूल में शिक्षक थे, लेकिन बीपीओ में नौकरी मिलने के बाद उन्होंने कहा कि आज उनका सपना पूरा हो गया है। इसके साथ ही सिंधिया ने कॉल सेंटर पर काम करने वाले युवाओं को सलाह भी दी। सिंधिया ने कहा कि फैक्ट्री में काम करना अलग होता है और कॉल सेंटर पर काम करना अलग बात है। इसलिए हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम अपने उपभोक्ताओं को अच्छी सेवाएं उपलब्ध करा सकें।
*नौकरी में महिलाओं को मिले प्राथमिकता - सिंधिया
इस दौरान सिंधिया ने कॉल सेंटर पर महिलाओं के प्रतिनिधित्व को लेकर भी कंपनियों से जानकारी ली। जिसपर VI कंपनी की ओर से उन्हें बताया गया कि उनके कॉल सेंटर में 50 प्रतिशत महिला कर्मचारी काम कर रहीं है।
*सिंधिया ने सुनी कस्टमर केयर लाइव कॉल
कॉल सेंटर के भ्रमण के दौरान मंत्री सिंधिया ने एक लाइव कॉल सेशन भी अटेंड किया। इस दौरान उन्होंने सेंटर पर आने वाले कॉल्स की प्रक्रिया को गौर से देखा और सुना। साथ ही कॉल सेंटर पर कार्य करने वाले युवाओं को कुछ सुझाव भी दिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें