* अशोकनगर जिले में स्वीकृत किए गए नए अस्पताल की क्षमता 350 से बढ़ाकर 400 बेड करने का प्रयास किया जाएगा
अशोकनगर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन आज अशोकनगर जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों व उनके परिजनों से संवाद कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं उनकी समस्याओं को सुना।
सिंधिया ने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सा अधिकारियों से स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, दवाओं की आपूर्ति, डॉक्टरों की उपस्थिति और उपचार की गुणवत्ता को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में सीधा फीडबैक लिया और उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने का आश्वासन दिया।
‘बर्थ वेटिंग रूम’ का लोकार्पण
इस दौरान, केंद्रीय मंत्री ने जिला चिकित्सालय में 'बर्थ वेटिंग रूम' का लोकार्पण भी किया। यह सुविधा उन गर्भवती महिलाओं के लिए समर्पित है, जिन्हें डिलीवरी से पूर्व विशेष देखभाल और आराम की आवश्यकता होती है। इस नई सुविधा से महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिलेंगी और उनके सुरक्षित प्रसव की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
अस्पताल में संचालित सीटी स्कैन मशीन की प्रशंसा की
अस्पताल के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अस्पताल में संचालित सीटी स्कैन की सुविधा को लेकर अस्पताल प्रबंधन की प्रशंसा की। अस्पताल प्रबंधन ने सिंधिया को बताया कि आमतौर पर बाजार में सीटी स्कैन का 5 हजार रुपए चार्ज लगता है। लेकिन अस्पताल में प्रतिदिन 30-40 लोगों के सीटी स्कैन निःशुल्क किए जाते हैं। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा कोरोना महामारी के दौरान अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की स्थापना कराई गई थी ताकि मरीज़ को अस्पताल में ही यह सुविधा मिल सके।
स्वास्थ्य सुविधाओं का होगा विस्तार - सिंधिया
इस दौरान सिंधिया ने कहा कि अशोकनगर में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु 350 बेड के नए अस्पताल की मंजूरी मिल चुकी है। जिसमें 300 बेड के साथ 50 क्रिटिकल केयर बेड भी शामिल हैं। *हमारी कोशिश है कि नए अस्पताल का विस्तार करते हुए हम इसे 400 बेड तक लेकर जाएं। ताकि यहां के लोगों को हम बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा सकें।
जरूरत के आधार पर रिपोर्ट तैयार करें - सिंधिया
विभागीय समीक्षा के दौरान सिंधिया ने अस्पताल प्रबंधन को जरूरत के आधार पर चार खंडों में विस्तृत रिपोर्ट बनाने के निर्देश भी दिए। जिसमें बेड्स की आवश्यकता, अस्पताल भवन की मरम्मत, उपकरणों की आवश्यकता एवं अस्पताल में खाली पदों पर भर्ती तथा पदों की संख्या को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।
अस्पताल के विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट) का निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश
सिंधिया ने जिला चिकित्सालय के SNCU का भी दौरा किया, जहां कुछ दिन पहले एसी फटने से आग लगने की घटना हुई थी। उन्होंने मामले की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों।
केंद्रीय संचार मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर में विश्वस्तरीय बीपीओ कॉल सेंटर का उद्घाटन किया, जहां देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनियों के कॉल सेंटर स्थानीय युवाओं को नियुक्त कर रहे हैं।
इस दौरान एक खास पल तब आया जब मंत्री सिंधिया ने लाइव कस्टमर केयर कॉल सुनी।वीडियो में देखें, कैसे यह अवसर स्थानीय युवाओं की प्रतिभा और पेशेवर क्षमता को दर्शा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें