
#धमाका बड़ी खबर: सीएम डॉ मोहन यादव के साथ केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया अब हेलिकॉप्टर से आएंगे, माधव टाइगर रिजर्व में आज पन्ना की बाघिन छोड़कर फिर उड़ान भरेंगे
शिवपुरी। शहर के माधव नेशनल पार्क यानी देश के 58 और प्रदेश के 9 वे माधव टाइगर रिजर्व में आज सोमवार को पन्ना की बाघिन छोड़ी जाएगी। जिसे प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव के साथ केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों मिलकर छोड़ेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोनों नेता अब एक साथ हेलीकॉप्टर से ही शिवपुरी आएंगे और वापिस जाएंगे। बदलाव के बाद तय कार्यक्रम अनुसार सीएम भोपाल से पहले ग्वालियर जाएंगे जहां से केंद्रीय मंत्री सिंधिया को साथ लेकर शिवपुरी हवाई पट्टी पर दोपहर 3.40 बजे उतरेंगे। इसके बाद माधव नेशनल पार्क जाएंगे। जहां बाघिन को छोड़ेंगे, नवीन बाउंड्री वॉल के उदघाटन के अलावा अन्य कार्यक्रम में 4 से 5 बजे तक शामिल होकर वापस ग्वालियर के लिए उड़ान भरेंगे। ये जानकारी प्रदेश कार्य मंत्री हरवीर सिंह रघुवंशी ने दी। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाशवासी श्रीमंत माधव राव सिंधिया की आज जयंती है, इसी खास अवसर पर टाइगर छोड़ा जाएगा। एक अन्य बाद में आयेगा। नगर के दो बत्ती चौराहे पर स्थापित माधव राव जी की जयंती पर आज सुबह अनेक नेताओं ने उन्हें पुष्प अर्पित किए। नगर में अन्य कार्यक्रम भी जारी है। रात को दो बत्ती चौराहे पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई थी। धमाका की चीफ एडिटर विपिन शुक्ला, एडिटर ऋषि शर्मा, ओजस्व शर्मा एवं शर्मा परिवार की ओर से प्रांजल शर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विपिन शुक्ला ने कहा कि ग्वालियर चम्बल संभाग में अनेक विकास कार्य कराने वाले पितृ पुरुष श्रीमंत माधवराव सिंधिया को ये अंचल कभी भुला नहीं पाएगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें