शिवपुरी। इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की सदस्यों ने होटल सोन चिरैया में केक काटकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया एवं एक दूसरे को केक खिला कर बधाई दी। क्लब की अध्यक्ष डॉ सुनीता गौड़ एवम् सचिव रूबी जैन ने समस्त सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और क्लब द्वारा महिलाओं के विकास के लिए कार्य करने का विश्वास दिलाया, जिसमें सर्वप्रथम महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसररोधी टीकाकरण का प्रयास एवम् दो महिलाओं को जीविकोपार्जन हेतु सिलाई मशीन देने की बात कही।
क्लब की पूर्वाध्यक्ष भारती जैन, सी सी संध्या विकास अग्रवाल और दीपा वैश्य ने खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की प्रतियोगिता में रेणु जैन ने प्रथम स्थान, अल्पा सांखला ने द्वितीय स्थान और मीना गोयल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया तत्पश्चात हाउजी खेली गई । क्लब की अध्यक्ष डॉ सुनीता गौड़, सचिव रूबी जैन ने इस माह में जिन सदस्यों का जन्मदिन था उन्हें उपहार भेंट किये और अंत में सभी ने स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद उठाया। इस अवसर पर क्लब की सदस्य दीप्ति त्रिवेदी, नीलम जैन, डॉ उर्वशी राजपूत, स्वाति वर्मा, मंजू बंसल, साधना मंगल, शशि शर्मा, चेतना गुप्ता,संध्या अग्रवाल तथा शीला अग्रवाल भी उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें