Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: “आपके घर, आपके परिवार, क्षेत्र, किसानों, सभी को नया साल मंगलमय हो ये कामना मैं ईश्वर से करता हूं”, सिंधिया ने मराठा समुदाय अशोकनगर के साथ की गुड़ी पड़वा की पूजा

रविवार, 30 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama

* सिंधिया का गुना संसदीय दौरा जारी
अशोकनगर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के तीसरे दिन अशोकनगर में मराठी समुदाय के साथ गुड़ी पड़वा का पर्व रविवार परंपरा और उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर उन्होंने सर्किट हाउस, अशोकनगर में आयोजित पूजा पाठ में भाग लिया और उपस्थित जनसमुदाय के साथ पर्व की खुशियां साझा कीं।
बच्चों को भी दी शुभकामनाएं, सभी के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की
समारोह के दौरान सिंधिया ने विशेष रूप से बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व नई ऊर्जा, सकारात्मकता और समृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने प्रार्थना की कि यह वर्ष सभी के लिए मंगलमय और खुशहाल रहे।
सिंधिया मराठी मूल के
यह गौरव का विषय है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का  मराठी से गहरा जुड़ाव है। उनके पूर्वजों की स्थापना रणोजी सिंधिया ने की थी, जो मराठा साम्राज्य के प्रतिष्ठित सरदारों में से एक थे। उन्हें पेशवा बाजीराव प्रथम ने मराठा योद्धा के रूप में नियुक्त किया था, और सिंधिया परिवार का मराठा इतिहास शौर्य और पराक्रम का प्रतीक रहा है।
Jyotiraditya_M_Scindia 
Mahaaaryman_JM_Scindia 
Aaryaman_J_Scindia 









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129