मणिकर्णिका शिवपुरी द्वारा 8 मार्च महिला दिवस के अवसर पर एक जरूरतमंद बालिका के विवाह के लिए उपहार सामग्री भेंट की। एक कन्या जिसका विवाह होने वाला है उसके भाई ने शराब पीकर शादी में दिए जाने वाला सारा सामान बेच दिया उनकी इस परेशानी को देखते मणिकर्णिका द्वारा गैस चूल्हा, पंखा, प्रेस, मिक्सी, कुर्सिया, चादरें, साड़ी, पायल ,बिछिया मेकअप किट, बर्तन एवं कुछ नगद राशि दिया गया रोलीटीका मुंह मीठा करा कर बिटिया को उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद प्रदान किया कार्यक्रम में अध्यक्ष किरण उप्पल सचिव अनु मित्तल कोषाध्यक्ष बबीता अग्रवाल सदस्य संध्या अग्रवाल अरुणा साँखल उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें