शिवपुरी। विश्व हिन्दू परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव श्री मिलिन्द परांडे रविवार को शिवपुरी आएंगे। श्री विनोदपुरी जिला मंत्री विहिप ने बताया कि शाम 17:00 बजे गुना से कार द्वारा प्रस्थान कर बदरवास, कोलारस होते हुये श्री उपेन्द्र यादव, विभाग संयोजक बजरंग दल के निवास स्थान खेडापति कालोनी झाँसी रोड शिवपुरी पधारेंगे, जहाँ पर भेंट, चर्चा एवं भोजन करने के उपरांत शाम 19:00 बजे शिवपुरी से कार द्वारा सतनबाडा, सुभाषपुरा, मोहना होते हुये ग्वालियर के लिये प्रस्थान करेंगे। उन्हें महाराष्ट्र सरकार ने जेड सुरक्षा प्रदान की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें