Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका शोक खबर: माता टीला में डूबी नाव, CM यादव सहित सिंधिया ने जताया शोक, विधायक लोधी रात 2 बजे पहुंचे घटना स्थल, जताया दुख, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार 8 लोगों को बचाने वाले जांबाज ग्रामीणों को करेंगे पुरस्कृत, video

बुधवार, 19 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama

शिवपुरी। जिले अंतर्गत खनियाधाना थाना क्षेत्र में माताटीला बांध के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में फाग होली के लिए जा रहे 15 श्रद्धालुओं की मंगलवार की शाम नाव पलट गई थी जिसमें 7 लोग डूबे थे। इस  दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 7 श्रद्धालुओं की डूबने से असामयिक मौत हो गई है। हालांकि उनके शव अभी बरामद नहीं हो सके हैं। 
प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना पर गहन शोक प्रकट किया है। उन्होंने लिखा है कि  जिले अंतर्गत खनियाधाना थाना क्षेत्र में माताटीला बांध के बीच में बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में फाग होली के लिए जा रहे 15 श्रद्धालुओं की नाव पलटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 7 श्रद्धालुओं की डूबने से असामयिक मृत्यु अत्यंत ही दुखद है। दुःख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मृतकों के निकटतम परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
।। ॐ शांति ।।
एक महिला की मिली लाश, एएसपी सुधीर मुले रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे 
मंगलवार की शाम खनियाधाना क्षेत्र में हुई घटना में लापता सात लोगों को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम लगी है। अभी एक महिला शारदा पत्नी इमरत लोधी की बॉडी मिल गई है। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर तैनात है। 
पिछोर विधायक प्रीतम रात 2 बजे सीधे पहुंचे घटना स्थल
रात्रि 2:30 बजे - विधायक श्री Pritam Lodhi जी सीधे #भोपाल से #माता_टीला डेम ग्राम रजावन घटना स्थल पर रात्रि -2:30 बजे
पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने मीडिया से बात भी की।
10 की क्षमता वाली नाव में 15 बैठे, पानी भरने से मां-बेटा व दादी-पोती सहित 7 डूबे
खनियांधाना में मंगलवार शाम माताटीला बांध में टापू के बीच साठोरिया मंदिर पर जाते समय नाव में पानी भरने से मां-बेटा व दादी-पोती सहित 7 लोग डूब गए। दूसरी नाव पहुंचने से 8 लोगों को बचा लिया गया। 10 लोगों की क्षमता वाली नाव में 15 लोग बैठ गए थे। इस कारण नाव में पानी भर गया। टापू से 200 मीटर पहले ही नाव डूब गई। डूबे 7 लोगों की तलाश जारी है। घटना के कुछ देर बाद ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर घटना पर दुख व्यक्त किया था। 
बीच टापू पर है मंदिर
खनियांधाना के रजावन गांव से लोधी परिवार के एक ही कुटुम्ब के 15 महिला, बच्चे व पुरुष होली के उपलक्ष्य में साठोरिया मंदिर पर जा रहे थे। किनारे से 750 मीटर दूर टापू पर नाव से जा रहे थे। वह शाम 4:30 बजे 550 मीटर दूर ही पहुंचे थे, तभी नाव में पानी भरने लगा और देखते ही देखते नाव सहित सभी लोग डूब गए। टापू की ओर से दूसरी नाव ने सावित्री (40), गुलाब (40), रामदेवी (50), ऊषा (45), जानसन (12), लीला (45), शिवराज (60) और नाव चला रहे प्रदीप (18) को बचाया गया। 
इनके अलावा नाव में सवार शारदा (55) पत्नी इमरत लोधी और उनकी पोती कुमकुम (15) पुत्री अनूप लोधी, रामदेवी (35) पत्नी भूरा लोधी और उनका बेटा शिवा (8) सहित लीलावती (40) पत्नी रामनिवास लोधी, चायना (14) पुत्री लज्जीराम लोधी और कान्हा (7) पुत्र कप्तान लोधी डूब गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर गांव के अन्य लोग पहुंचे और पानी में डूबे लोगों की तलाश शुरू की। सूचना मिलते ही खनियांधाना टीआई सुरेश शर्मा, पिछोर एसडीएम शिवदयाल धाकड़, एसडीओपी प्रशांत शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। कलेक्टर रवींद्र चौधरी व एसपी अमन सिंह भी शिवपुरी से रात में ही रवाना हुए थे। एसडीईआरएफ की टीम भी रवाना की गई है, लेकिन देर रात तक लापता सात लोगों का सुराग नहीं लग सका।
महिलाओं ने कहा, नाव में भरा पानी, कूदे फिर तैरते रहे जिससे बचे
डेम से बचकर निकली गुलाब लोधी व सावित्री लोधी ने बताया कि हम गांव से 3 किमी दूर टापू
पर साठोरिया मंदिर में महाराज पर रंग डालने जा रहे थे। नाव में 15 लोग बैठे थे, आधी दूर पहुंचे तभी नाव में पानी भरने से सभी डूब गए। हम तो तैरते रहे, जब तक दूसरी कश्ती आ गई, जिसने हम 8 लोगों को बचा लिया।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार ने कहा, जिन्होंने लोगों को बचाया उन्हें करेंगे पुरस्कृत 
दोस्तों होनी को कोई टाल नहीं सकता। कल की घटना हृदय को झकझोर देने वाली है। कई सालों से लोग इसी तरह नाव से उस टापू के मंदिर पर जाते रहे हैं लेकिन मंगलवार को भगवान इन 15 लोगों से रूठ गया। एक ही परिवार के 4 सदस्य लापता में शामिल हैं जबकि 3 अन्य का भी अभी कुछ पता नहीं लगा। आशंका है कि इतने घंटों तक पानी में शायद ही कोई जिंदा मिले। लेकिन इसी घटना में 8 लोग बचा लिए गए। जिनमें एक बेटे ने अपनी मां को बचाया। जबकि इस नाव को डूबता देख दो लोग एक और नाव लेकर उसी तरफ भागे और लोगों को बचाया। इनके नाम आज सामने आएंगे। जिनको जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार सम्मानित करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि और भी कोई जानकारी में आयेगा जिसने मदद की तो उसे भी शामिल करेंगे। ये घटना दुखद है लेकिन इस तरह के हादसों में पुलिस, प्रशासन और रेस्क्यू टीम के पहले जनता ही मदद करती है। कुछ साहसी लोग कई लोगों की जिंदगी बचा लेते हैं उनमें से कल कुछ लोग आगे आए और लोगों को बचाया अन्यथा हादसे का मंजर और खतरनाक होता। 
कलेक्टर और एसपी दो किमी बाइक से पहुंचे घटना स्थल
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार के साथ एसपी अमन सिंह घटना की जानकारी के बाद रेस्क्यू दल को निर्देशित कर खुद कल शाम रवाना हुए थे। डेम किनारे तक जाने के लिए उन्हें बाईकों से ले जाया गया। खेतों की पगडंडी से होते हुए मौके पर पहुंचे और देर रात तक रुके। सुबह फिर घटना स्थल रवाना हो गए है। 











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129