Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: CMHO ने किए आदेश जारी, डॉ. हरिशंकर कुशवाह को लुकवासा, डॉ. नारायण सिंह कुशवाह को मनपुरा तो डॉ. सुनील जैन को खोड़ पिछोर स्वास्थ्य केंद्र का प्रभार सौंपा

रविवार, 23 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी डॉ संजय ऋषिश्वर ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले के तीन रिक्त हुए स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रभारी नियुक्त किए हैं। जो तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। इस क्रम में जिन्हें प्रभार सौंपा गया है वह इस प्रकार है। 
डॉ. हरिशंकर कुशवाह को लुकवासा का प्रभार
प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से डॉ. हरिशंकर कुशवाह, चिकित्सा अधिकारी सामु, स्वा. केन्द्र बदरवास जिला शिवपुरी को आगामी अन्य आदेश तक चिकित्सक विहीन संस्था प्राथ. स्वा. केन्द्र लुकवासा (कोलारस) जिला शिवपुरी का प्रभारी बनाया जाकर निर्देशित किया जाता है कि वे प्रति सप्ताह प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार प्राथ. स्वा. केन्द्र लुकवासा (कोलारस) पर ड्यूटी करेंगे।
आदेश तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा।
डॉ. नारायण सिंह कुशवाह को मनपुरा का प्रभार सौंपा
प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से डॉ. नारायण सिंह कुशवाह, चिकित्सा अधिकारी हाल प्राथ.स्वा. केन्द्र सिरसौद (करैरा) जिला शिवपुरी को आगामी अन्य आदेश तक चिकित्सक विहीन संस्था प्राथ. स्वा. केन्द्र मनपुरा (पिछोर) जिला शिवपुरी का प्रभारी अपने कार्य के साथ-साथ बनाया जाकर निर्देशित किया जाता है कि वे प्रति सप्ताह प्रत्येक गुरुवार सामु.स्वा. केन्द्र पिछोर एवं प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार प्राथ. स्वा. केन्द्र मनपुरा (पिछोर) पर ड्यूटी करेंगे।
आदेश तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा।
डॉ. सुनील जैन को खोड़ पिछोर का प्रभार सौंपा
प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से डॉ. सुनील जैन, चिकित्सा अधिकारी प्राथ.स्वा. केन्द्र अमोलपठा (करैरा) जिला शिवपुरी को आगामी अन्य आदेश तक चिकित्सक विहीन संस्था प्राथ. स्वा. केन्द्र खोड़ (पिछोर) जिला शिवपुरी का प्रभारी अपने कार्य के साथ-साथ बनाया जाकर निर्देशित किया जाता है कि वे प्रति सप्ताह प्रत्येक सोमवार सामु, स्वा. केन्द्र पिछोर एवं प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार प्राथ. स्वा. केन्द्र खोड़ (पिछोर) पर ड्यूटी करेंगे। उक्त सभी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। ये बात डॉ. संजय ऋषीश्वर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी ने कही।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129