Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: बोर्ड परीक्षा में मॉनीटरिंग सशक्त बनाने DEO ने जारी किया आदेश

मंगलवार, 11 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama
बोर्ड परीक्षा, भौंती के दो व पिछोर के एक केन्द्र सहित तीन पर अब स्थाई पैनल नियुक्त
शिवपुरी। जिले में माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाओं में प्रशासनिक व विभागीय उडऩदस्ते लगातार प्रभावी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। नतीजे में बीते वर्षों की तुलना में इस बार नकल पर पूरी तरह नकेल कसी हुई है। अब तक हुए प्रश्रपत्रों के दौरान परीक्षा व्यवस्थित व शांतिपूर्ण संचालित हुई है और जिलेभर में सिर्फ दो नकल प्रकरण दर्ज हुए हैं। जिला शिक्षा विभाग परीक्षाओं में मॉनीटरिंग को लेकर सजग है और कोई कोर कसर नहीं छोड रहा । यही कारण है कि जिन केन्द्रों पर थोड़ी बहुत भी मॉनीटरिंग को लेकर गुंजाइश नजर आ रही है वहां इसे और सशक्त किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने मंगलवार को जिले के तीन परीक्षा केन्द्रों पर दो सदस्यीय स्थाई पैनल नियुक्त कर दिए हैं जो आगामी प्रश्रपत्रों के दौरान परीक्षा प्रारंभ के समय 9 बजे से परीक्षा समाप्ति तक तैनात रहेंगे और निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। जारी आदेश के मुताबिक पिछोर के मावि भौंती में उच्च माध्यमिक शिक्षक विपिन पचौरी व सुनील उपाध्याय, उमावि भौंती में जगदीश धाकड़ व दिनकर नीखरा जबकि हाईस्कूल हरिजन बस्ती पिछोर केन्द्र पर माध्यमिक शिक्षक बृजमोहन सिंह चाहर व खेल शिक्षक इन्द्रजीत पाल को स्थाई पैनल में नियुक्त किया गया है। 
160 ने दी इनफॉर्मेटिक प्रेक्टिसेस की परीक्षा
इधर मंगलवार को हायर सेकेण्डरी के इनफॉर्मेटिक प्रेक्टिसेस विषय का प्रश्रपत्र शिवपुरी, करैरा व कोलारस में आयोजित हुआ। इस प्रश्रपत्र में अपेक्षाकृत सीमित परीक्षार्थी नामांकित थे। जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि जिलेभर में नामांकित 163 में से 160 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 3 अनुपस्थित रहे। शिवपुरी में 160 में से 157 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे जबकि करैरा में नामांकित 1 व कोलारस में नामांकित 2 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे की टीम ने शहर के शिवपुरी पब्लिक स्कूल, कन्या उमावि पुरानी शिवपुरी, उत्कृष्ट उमावि क्र. 1, उमावि क्र. 2 व उमावि सदर बाजार केन्द्र का निरीक्षण किया। 
इनका कहना है
जिले में संचालित बोर्ड परीक्षाओं में मॉनीटरिंग को और अधिक सशक्त करने के उद्देश्य से भौंती के दो व पिछोर के एक केन्द्र पर हमने स्थाई पैनल नियुक्त किए गए हैं जो पूरे समय वहां तैनात रहेंगे। वहीं विभागीय व प्रशासनिक उडऩदस्ते पूर्व की तरह चक्रीय क्रम में आकस्मिक निरीक्षण करते रहेंगे।
समर सिंह राठौड़
जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी
फोटो, कैप्शन-
शहर के उमावि क्र. 2 केन्द्र का निरीक्षण करते जिला क्रीड़ा अधिकारी व उनकी टीम।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129